Monday 27 February 2023

★पर्यावरण से रोजगार के अवसर :: रोजगार से पर्यावरण की सुरक्षा !★ (१)पर्यावरण मे सम्मिलित है पेड़ - पौधे, जीव - जंतु, जंगल, जमीन, वायु, ऊर्जा, जल, नदियाँ, झीलें, तालाब, कुएँ, बावड़ियाँ, पोखर, मिट्टी, चट्टानें, पहाड़, सड़कें, गाड़ियाँ, पुल, खेत, शहर, रीति - रिवाज, धर्म व भाषा आदि । (२)पेड़ पौधों से हमे पत्ते, फल, फूल, छाल, ईधन मिलता है जिससे हमे आय हो सकती है । पालतू जानवरों के लिए भोजन मिलता है, जिससे हमें दूध मिलता है । वर्तमान मे ●जैविक भोजन व ●आर्युवेदिक उपचार की मांग है जो केवल गाँवों से ही पूरी हो सकती है । इस प्रकार गाँव के निवासियों को रोजगार मिलेगा । (३)पेड़ पौधों से जल व मिट्टी का संरक्षण होता है, जिससे अच्छी वर्षा होती है । अच्छा जंगल बनने से पर्यटन बढ़ेगा, जिससे रोजगार मिलेगा । (४)पर्यावरण संरक्षण से सभी को फायदा -- पेड़ पौधों से ●गाँववासियों को रोजगार व शुद्ध हवा , ●जानवरों को भोजन , ●जमीन को मिट्टी संरक्षण व वर्षा जल , ●सरकार की जमीन अतिक्रमण मुक्त व धन का सदुपयोग , ●शहरीवासियो को पर्यटन व आत्म सन्तुष्टी मिलेगी । (५)रोजगार मिलेगा, तो पर्यावरण का संरक्षण स्वतः होगा । यदि गाँववासियों को पेड़ पौधों से रोजगार मिलेगा, तो गाँववासी ही पेड़ पौधो व पूरे पर्यावरण की सुरक्षा करेंगे । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(282) #27/02/23 #dineshapna







 

No comments:

Post a Comment