Friday 24 February 2023

★पर्यावरण से रोजगार ! पर्यावरण से विकास ! विकास का वास्तविक मतलब !★ (१)"शिक्षा" मे किताबी ज्ञान के साथ व्यावहारिक ज्ञान, व्यावसायिक ज्ञान व संस्कृति का ज्ञान की जरूरत है ! (२)"पर्यावरण" दिवस एक दिन मनाने के साथ 365 दिन मनाने की जरूरत है ! पर्यावरण संरक्षण मे केवल पेड़ लगाना ही नहीं, उसके साथ पेड़ो को बचाने की, सरकारी जमीन व धन के सदुपयोग करने की जरूरत है ! (३)"रोजगार" के अवसरों को पैदा करने के लिए पर्यावरण संरक्षण की जरूरत है ! (४)"संस्कार" निर्माण के लिए माता पन्नाधाय से त्याग, महाराणा प्रताप से देशप्रेम, श्रीकृष्ण से प्रकृति प्रेम व श्रीराम से मर्यादा को सीखने की जरूरत है ! (५)"विकास" करने के लिए व्यक्ति/समाज का सर्वांगीण (शैक्षणिक, भौतिक, नैतिक, आर्थिक, धार्मिक व आध्यात्मिक) विकास करने की जरूरत है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(279) #24/02/23 #dineshapna






 

No comments:

Post a Comment