Monday 13 February 2023

★सतत् पर्यावरण अभियान★ (प्रतिदिन आँक्सीजन चाहिए तो प्रतिदिन पेड़ लगाये / बचाये !) पेड़ लगाने के साथ बचाये भी ! पेड़ स्वयं लगाने के साथ दूसरों से लगवाये भी ! (१)पर्यावरण दिवस 5 जून 2022 को मनाने के अवसर पर सीए. दिनेश सनाढ्य ने कहा कि जब हमे 365 दिन आँक्सीजन चाहिए तो हमें आँक्सीजन दाता (पेड़ो) को लगाने व संरक्षण हेतु 365 दिन पर्यावरण दिवस मनाना चाहिए । इस प्रकार "सतत् पर्यावरण दिवस" का विचार दिया । (२)नानजी भाई राष्ट्रीय अध्यक्ष आशापुरा मानव ट्रस्ट ने इस "सतत् पर्यावरण दिवस" मनाने की शुरुआत गंगा सागर गांव, लखाजी की भागल, काँलिन्जर, कुम्भलगढ़, राजसमन्द से की । जिसके साथ प्रतिमाह समीक्षा बैठक भी रखी जा रही है । (३)"सतत् पर्यावरण दिवस" के सहयोगी डाँ. लक्ष्मी नारायण आमेटा, भँवर सिंह, देवी सिंह भल्ला है । (४)"सतत् पर्यावरण दिवस" के अभियान मे सरकारी तन्त्र को, अधिकारियों को, सभी राजनैतिक दलों को, सभी माबँल व्यवसायीयो को व सभी स्वयं सेवी संस्थाओं को जोड़ना है क्योंकि सभी को आँक्सीजन चाहिए । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(270) #13/02/23 #dineshapna































 

No comments:

Post a Comment