Wednesday 8 February 2023

अतिक्रमण क्या है ? क्यों है ? कौन रोके ? क्या करे ? क्या समाधान ? - दिनेश सनाढ्य (१)अतिक्रमण क्या है ? ◆सरकारी जमीन (बिलानाम, चारागह,वनभूमि,जल प्रवाह क्षैत्र, नदी व झील) पर कब्जा ।◆सड़क पर अतिक्रमण । ◆नियम विरुद्ध निर्माण ।◆गलत तथ्यों के आधार पर निर्माण स्वीकृति । (२)अतिक्रमण क्यों है ? ◆व्यक्तिगत लाभ हेतु । ◆भ्रष्टाचार से निर्माण स्वीकृति । ◆वोट बैंक को अनुचित लाभ देना ।◆दूसरों को देखकर अतिक्रमण । (३)अतिक्रमण कौन रोके ? ◆सरकारी अधिकारी ।◆नेता ।◆कानून ।◆आम जागरूक आदमी । (4)अतिक्रमण पर जनता क्या करे ? ◆अतिक्रमण की शिकायत करे ।◆सरकारी अधिकारी पर दबाव बनाये ।◆कानूनी कार्यवाही करें ।◆स्वयं अतिक्रमण नहीं करे । (५)अतिक्रमण समस्या का क्या समाधान है ? ◆जनता स्वयं अपना एक अतिक्रमण हटाते है तो उसे 100 दूसरे अतिक्रमण से मुक्ति मिलेगी ।◆अतिक्रमण हटाने के लिए कानून व सरकारी अधिकारी ईमानदारी से कार्य करे ।◆नेता वोट के लिए अतिक्रमणकारीयो का साथ न दे ।◆सक्षम लोग अति लोभ न करें । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(268) #08/02/23 #dineshapna





 

No comments:

Post a Comment