Sunday 26 February 2023

★पर्यावरण को समझे - अर्थ, प्रकार, घटक व महत्त्व !★ ★तब होगा - पर्यावरण का संरक्षण व संर्वद्धन !★ (१)◆पर्यावरण का अर्थ :- हमारे आस पास जो भी वस्तु है चाहे वह प्राकृर्तिक हो या मानव निर्मित हमारे पर्यावरण का एक भाग है – जैसे – (#पेड़ पौधे, जीव जन्तु, #जल, नदी, पहाड़) (#सड़क, गाडियां) (#रीति रिवाज, धर्म, भाषा) आदि । (२)◆पर्यावरण के प्रकार :- तीन है ! (i) प्राकृतिक पर्यावरण – प्रकृति के द्वारा निर्मित अर्थात् प्रकृति के द्वारा जितनी भी वस्तुयें जैसे – नदी, तालाब, पेड़, महासागर, पहाड़, पत्थर आदि । प्राकृतिक पर्यावरण मे ●जैविक तत्व – पौधे, जीव, जंतु आदि । एवं ●अजैविक तत्व – वायु, ऊर्जा, प्राकृतिक गैसें आदि । (ii) मानव निर्मित पर्यावरण – मानव निर्मित पर्यावरण में आने वाले तत्व है – सड़कें, गाड़ियाँ, पुल, खेत, शहर आदि । (iii) सामाजिक पर्यावरण – हमारे द्वारा अपने आस पास बनाये गए इस सामाजिक आवरण को ही सामाजिक पर्यावरण कहा जाता है । – रीति रिवाज, धर्म, भाषा आदि । (३)◆पर्यावरण के घटक :- चार है ! (i)वायुमंडल :– भूभाग और जलमंडल के चारों ओर पाए जाने वाले वायु के आवरण को वायुमंडल कहते हैं। इसे भूमि की सतह से लगभग 10,000 किमी की अधिकतम सीमा तक है । (ii)जलमंडल :– जलमंडल में पृथ्वी पर पाए जाने वाले सभी जल स्रोत, महासागर, नदियाँ, झीलें, तालाब, कुएँ, बावड़ियाँ और पोखर शामिल हैं। जलमंडल और स्थलमंडल के आयतन का अनुपात 7:3 है ।(iii)स्थलमंडल :– स्थलमंडल में संपूर्ण बाहरी भूपटल, सागर और महासागर की सतह शामिल है। इसमें धरातल की रचना, मिट्टी, चट्टानें, भू-आकृतियाँ, भूमिगत जल स्रोत और प्राकृतिक संसाधन शामिल हैं। इसकी मोटाई करीब 50 किलोमीटर मानी जाती है । (iv)जैव मंडल :– पृथ्वी पर जीवन को संभव बनाने वाली परत को जैव मंडल कहा जाता है। यह परत वायुमंडल, स्थलमंडल और जलमंडल के मिलन से बनी पतली पट्टी के रूप में पाई जाती है। जिसमें सभी पौधों और जीवों का जीवन पाया जाता है। इसकी मोटाई पृथ्वी की सतह से लगभग 7 किलोमीटर की गहराई तक है । (४)◆पर्यावरण का महत्व यह है कि इसके कारण ही प्राणियों का जी्वन सम्भव है । इसे प्रदूषण मुक्त रखने की जिम्मेदारी हमारी है । (५)◆अतः हमें पेड़ पौधों, जंगल, जमीन, जल, वायु, खेत, पहाड़, सड़क, रीति रिवाज, धर्म व भाषा के संरक्षण व संवर्धन करने की आवश्यकता है । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(281) #26/02/23 #dineshapna








 

No comments:

Post a Comment