Saturday 18 February 2023

★हम भारत को हिन्दू राष्ट्र क्यों नहीं बनाये !★ ★भारत का संविधान व धर्मनिरपेक्षता !★ (१)भारत के संविधान की बातें तो सभी करते है किन्तु उसकी पालना उसको बनाने वाले (नेताओं) के द्वारा ही नहीं की जाती है ! संविधान मे "धर्मनिरपेक्षता" शब्द जोड़ा किन्तु कानून उसके विरुद्ध बनाये गये ! (२)"धर्मनिरपेक्षता" का तात्पर्य है कि राज्य का किसी भी धर्म मे कोई हस्तक्षेप नहीं हो तथा सभी धर्मों को समान दृष्टि से देखे ! किन्तु नेताओं ने संविधान विरुद्ध हिन्दू व मन्दिर विरोधी 30 काले कानून बनाये व लागू भी कर रखें है ! जो गलत व संविधान विरोधी है ! (३)सरकार को सर्वप्रथम चाहिए कि या तो संविधान से "धर्मनिरपेक्षता" शब्द हटाये या "हिन्दू व मन्दिर विरोधी 30 काले कानूनो" को हटाये ! "हिन्दू मन्दिरों को सरकारी नियंत्रण" से मुक्त करें ! (४)यदि सरकार उक्त बिन्दु नं. ३ को पूरा नहीं कर सकती है तो भारत को "हिन्दू राष्ट्र" बनाये ! (५)भारत के संविधान की पालना ईमानदारी से १००% सुनिश्चित हो ! साथ मे संविधान मे संशोधन करके "धर्मनिरपेक्षता" के स्थान पर "सनातन" शब्द जोड़े ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(276) #18/02/23 #dineshapna










 

1 comment:

  1. फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी के कार्यक्रम में आज आपसे बतौर अतिथि मिलने का अवसर मिला।और आपके राष्ट्रीय विचार धारा से ओत प्रोत विचारों को जानकर बहुत खुशी हुई। ईश्वर चाहेगा तो बहुत जल्दी आपसे किसी अच्छे काम केलिए फिर मुलाकात होगी

    ReplyDelete