Friday 24 July 2020

क्या शक्तिशाली ईमारत को तोड़ा जा रहा है ? क्या वैभवशाली इतिहास को भी मरोड़ा जा रहा है ? ◆◆◆◆◆◆>>>>>>>>>>>>>>>>>◆◆◆◆◆◆ नाथद्वारा बडा बाजार स्कूल के सम्बंधित कुछ बड़े यक्ष प्रश्न :- (१)क्या स्कूल की ईमारत जर्जर व असुरक्षित थी ? (२)क्या स्कूल की ईमारत का 21/06/2019 के पूर्व सरकारी ईन्जीनियर द्वारा निरीक्षण किया गया ? (३)क्या स्कूल की ईमारत तोड़ने से पूर्व बोर्ड मैम्बर्स ने निरीक्षण किया व अखबार पढा था ? (४)क्या आप इन 21/06/2019 के फोटो को सही मानते है ? ◆◆◆◆◆◆>>>>>>>>>>>>>>>>>◆◆◆◆◆◆ ★★जयश्रीकृष्ण★★■★★श्रीकृष्णार्पण★★ ◆◆◆◆◆◆>>>>>>>>>>>>>>>>>◆◆◆◆◆◆ दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी 24/07/2020 #dineshapna ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ ●●हकीकत 21/06/19 व ज्यादती 19/0720●● ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ ★नाथद्वारा मन्दिर की सम्पत्ति / धन की लूट व लूटाना चालू है, जिम्मेदार चुप व बेबस क्यों ?★ ◆◆◆◆>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>◆◆◆◆ "बडा" बाजार स्कूल का "बडा" प्रश्न या "बडी" लूट ? :- ◆◆◆◆>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>◆◆◆◆ ★(१)★ दो मंजिला स्कूल की मजबूत ईमारत को तोड़कर, पुनः 8 से 10 करोड़ रुपए लगाकर दो मंजिला स्कूल बनाकर धन की बबाँदी क्यों ? >>>> >>>> >>>> ●एक कम बुद्धि वाला व्यक्ति भी अपना दो मंजिला मकान तोड़कर, पुनः दो मंजिला मकान बनाकर, अपना धन बबाँद नहीं करेगा ! ●किन्तु यहाँ मन्दिर का धन है, न तो बोर्ड मैम्बर्स का है व न ही सरकारी अधिकारी का है, इसलिए उक्त धन की बबाँदी का उनको कोई फर्क नहीं पडता है व न उनको दर्द होता है ! ★(२)★ जब स्थानीय निवासियों के लिए दो मंजिला पार्किंग व दो मंजिला स्कूल बन सकती है, तो जमीन की बबाँदी क्यों ? >>>> >>>> >>>> ●कोई भी व्यक्ति मकान बनाता है तो पहले पार्किंग का स्थान रखता है ! किन्तु मन्दिर मण्डल के निर्माण (वल्लभ विलास, श्रीदामोदर धाम आदी) मे पर्याप्त जगह होने के बावजूद पार्किंग नहीं बनाई गई ! ●जबकि बोर्ड मैम्बर्स व सरकारी अधिकारी अपने स्वयं के मकान मे पर्याप्त से ज्यादा पार्किंग बनाते है, किन्तु मन्दिर मण्डल के निर्माण मे पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं करना, क्या उनकी अज्ञानता या साजिश या नुकसान देने की नियत है ? ★(३)★जब जमीन मन्दिर की है, मन्दिर श्रीनाथजी का, व श्रीनाथजी बृजवासीयो के, स्कूल उपयोग कर्ता नाथद्वारा वासी, तो उपभोग कर्ताओ से राय क्यों नहीं ? >>>> >>>> >>>> ●श्रीनाथजी की जमीन व धन का उपयोग बृजवासीयो व नाथद्वारावासीयो के हित मे उपयोग होना चाहिए, इसलिए उनकी राय भी लेना चाहिए ! ●किन्तु बोर्ड मैम्बर्स व सरकारी अधिकारी बृजवासीयो व नाथद्वारावासीयो की राय लेना तो दूर, उन्हें निर्माण कार्य के प्लान की भनक तक भी नहीं पडने देते है, क्योंकि उन्हें तो जमीन व धन को बबाँद करना है ! ★(४)★मन्दिर बोर्ड ने पहले भी वल्लभ विलास मे जमीन व धन की बबाँदी की, तो वापस बबाँदी क्यों ? यदि बबाँदी नहीं की, तो सामाजिक अंंकेक्षण क्यों नहीं करा रहे है ? >>>> >>>> >>>> ●बोर्ड मैम्बर्स व सरकारी अधिकारी मन्दिर के निर्माण कार्यों मे जमीन व धन का जनहित मे सदुपयोग करने मे असफल क्यों ? व जमीन व धन की बबाँदी क्यों ? ●यदि ऐसा नहीं है तो मन्दिर मण्डल के निर्माण कार्यो का सामाजिक अंंकेक्षण बृजवासीयो से क्यों नहीं करा रहे है ? ◆◆◆◆>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>◆◆◆◆ ★★ जयश्रीकृष्ण ★★■★★ श्रीकृष्णार्पण ★★ ◆◆◆◆>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>◆◆◆◆ दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी - 19/07/2020 #dineshapna www.dineshapna.blogspot.com









































No comments:

Post a Comment