Wednesday 1 July 2020

पेट्रोल, डिजल की कीमते 80/- रु. के पार होने पर आम आदमी पार्टी व ओटो यूनियन राजसमन्द द्वारा कांकरोली चौपाटी पर प्रर्दशन व जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया ! आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र सनाढ्य जिला सचिव अमित वर्मा संभाग यूथ अध्यक्ष पप्पू लाल कीर राजसमंद विधानसभा उपाध्यक्ष रणवीर सिंह भाटी हनुमान बैरागी एवं ऑटो यूनियन अध्यक्ष मेवा लाल खटीक उपाध्यक्ष दीनदयाल खटीक दिनेश खटीक उपाध्यक्ष सज्जाद मोहम्मद महेंद्र खटीक गोपाल रेगर सज्जाद हुसैन चंद्र प्रकाश रेगर योगेश पायक ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ●●●● ज्ञापन ●●●● ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ श्रीमान प्रधानमंत्री महोदय , श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय , भारत सरकार राजस्थान सरकार नई दिल्ली जयपुर . ज्ञापन वर्तमान में पेट्रोल - डीज़ल की कीमते 80 रूपये के पार होने से आम जनता त्रस्त ! महोदय जी , आम आदमी पिछले तीन चार महीनो से कोरोना संकट के कारण अपनी नियमित आये भी खो चुका है । इसके बावजुद भारत सरकार आम आदमी को राहत देने के स्थान पर पेट्रोल व डीज़ल की कीमत बढ़ा कर लुटा जा रहा है । जिससे आम आदमी को अपना जीवन चलना दुर्भल होता जा रहा है । आम जनता यह जानना चाहती है की क्या ? इस कोरोना संकट के समय ही सरकार को अपनी आमदनी बढ़ाने का मौका चाहिए तथा पेट्रोल डीजल के रूप में 50 रुपए से ज्यादा वसूल किया जा रहा है ,यह की इस प्रकार पेट्रोल डीजल पर 167 प्रतिसत से भी ज्यादा टैक्स वसूल किया जा रहा है । इस पेट्रोल डीज़ल के नाम पर लूट में राजस्थान सरकार भी पीछे नहीं रह रही है । इसलिए मुख्य्मंत्री राजस्थान सरकार से निदान है की केंद्र सरकार की तरह आप भी टैक्स बढाकर जनता के साथ लूट के भागीदार हो रहे है । कम से कम आप तो राज्य टैक्स में छूट देकर जनता की सहायता कर सकते है । अतः केंद्र सरकार वह राजस्थान सरकार दोनों से निवेदन है की इस कोरोना आपातकालीन समय अवसर का लाभ उठाकर पेट्रोल डीज़ल के टैक्स के नाम पर लूट को बंद किया जाये । यदि आप पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में कमी नहीं करते है तो आम आदमी को मज़बूरी में जन आंदोलन करना पड़ेगा । शीघ्र जनहित में निर्णय की आशा में । भवदीय दिनेश चंद्र सनाढ्य अमित वर्मा (जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी ) (जिला सचिव आम आदमी पार्टी) राजसमंद राजसमंद पप्पू लाल कीर (संभाग युथ विंग अध्यक्ष)













































No comments:

Post a Comment