Monday 13 July 2020

★गोमती उदयपुर फोरलेन से आम जनता को सुविधा , सुरक्षा, अपने अधिकारों की रक्षा व जनता की समस्या के समाधान के सम्बन्ध में !★ ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● आम जनता की सुविधा व सुरक्षा की प्रथम जिम्मेदारी आप जिला कलेक्टर की है इसलिए फोरलेन से होने वाले समस्या के लिए हमने 31 प्रश्न 27/04/2015 पूछे व 10 प्रश्न 06/01/2020 पूछे, उनके समाधान के लिए निवेदन किया ! किन्तु खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि कोई ठोस कार्यवाही नही होने से समस्या और बढ़ गई है ! ◆अपूर्ण, अमानक, असुविधाजनक व असुरक्षित फोरलेन निर्माण से दुघर्टनाएँ ! ◆टोल टैक्स सबसे ज्यादा, मासिक पास मे मनमानी, रिर्टन टोल टैक्स मे मनमानी व टोल टैक्स मे बढोत्तरी ! ◆पेड नहीं लगाने से, मलबा भराव से पर्यावरण को नुकसान ! ◆सर्विस रोड, डिवाइडर व ब्रिज /अण्डरपास नहीं होने से दुघर्टनाओं मे बढोत्तरी ! ◆वार्षिक सडक मरम्मत का कार्य नियमानुसार नहीं होना ! ◆फोरलेन निर्माण से पूर्व व दौरान जनता की 250 शिकायतों का निस्तारण नहीं व बाद मे हुई दुघर्टनाओ व असुविधाओं की शिकायतों का कोई सन्तोषप्रद जवाब नहीं ! ◆फोरलेन के दोषपूर्ण निर्माण / संचालन के कारण राजसमन्द की जनता को असुविधा/असुरक्षित व मौत के मुँह मे धकेलने का जिम्मेदार कौन ? ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ (1) अपूर्ण, अमानक, असुविधाजनक व असुरक्षित फोरलेन निर्माण से दुघर्टनाएँ ! :- नाथद्वारा मे लालबाग क्षैत्र मे, राजनगर मे काँलेज के पास सर्विस रोड नहीं है, इस कारण फोरलेन अपूर्ण है ! कई जगह रोड पर बार - बार गड्ढे हो जाते है क्योंकि रोड भार क्षमता के अनुसार नहीं है, इस कारण फोरलेन अमानक है ! डिवाइडर कम उच्चे होने के कारण चालक के आँखो पर रोशनी पडने से व रोड के किनारे पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण जगह जगह पानी भर जाता है, इस कारण फोरलेन असुविधाजनक है ! नाथद्वारा ब्रिज मे 90 डिग्री मोड होने, पूरे फोरलेन पर कई मोड होने व कई जगह स्पीड ब्रेकर / बेरीकेट्स बनाने के कारण यह फोरलेन असुरक्षित है ! इन सभी के कारण इन पाँच वर्षों मे सैकड़ो दुघर्टनाएँ व मौतें हुई है ! अब तक आपने राजसमन्द की जनता को बचाने के लिए क्या प्रयास किये ? उसका विस्तृत विवरण जनता को बताये ! इसके अलावा अपूर्ण, अमानक, असुविधाजनक व असुरक्षित फोरलेन के सुधार हेतु आपने क्या निर्देश दिये ? उनका विस्तृत विवरण जनता को बताये ! (2) टोल टैक्स सबसे ज्यादा, मासिक पास मे मनमानी, रिर्टन टोल टैक्स मे मनमानी व टोल टैक्स मे बढोत्तरी ! :- गोमती उदयपुर फोरलेन का टोल टैक्स अन्य फोरलेनो से काफी ज्यादा है जिस कारण आपकी राजसमन्द की जनता के साथ अन्याय होकर आर्थिक नुकसान दिया जा रहा है, जबकि पुरानी दो लेन को ही बढाकर फोरलेन बनाया गया तथा ज्यादातर मोडो को भी कम नहीं किया गया व टनल की चौडाई व ऊँचाई मे कमी करके पैसा बचाया गया है ! क्या टोल टैक्स निर्धारण के समय उक्त तथ्यों को मध्येनजर किया गया ? इसके अलावा मासिक पास भी सभी राजसमन्द की गाडियों के लिए जारी नहीं किये जा रहे है, जबकि मासिक पास के एवज मे फोरलेन कम्पनी ने पूरा फायदा उठा लिया है ! इसके साथ ही अभी टोल टैक्स को अनावश्यक रूप से बढाया गया व रिर्टन टोल टैक्स भी बिना कारण बन्द कर दिया गया ! यह फोरलेन के नाम पर आपकी राजसमन्द की जनता को लूटा जा रहा है ! अत: आपका भी कर्तव्य बनता है कि जनता को सभी टोल टैक्स निर्धारण कमेटी के प्रस्ताव की प्रति, मासिक पास जारी करने के आदेश / नियम की प्रति अति शीघ्र उपलब्ध कराये ! (3) पेड नहीं लगाने से, मलबा भराव से पर्यावरण को नुकसान ! :- फोरलेन निर्माण के समय करीब 5000 पेड काटे गये, जिसके एवज मे कानून के अनुसार 15000 पेड लगा कर बडे करना चाहिए था, किन्तु हकीकत मे दिखाने के लिए छोटे छोटे पौधे बाँस के ट्री गाडँ लगाकर केवल खाना पूर्ति की गई, जिससे पर्यावरण का नुकसान हुआ व उसका खामियाजा राजसमन्द की जनता को भुगतना पड रहा है ! इसके साथ ही फोरलेन निर्माण के समय निकले मलबे का उचित निस्तारण करना चाहिए था, किन्तु हकीकत मे उस मलबे को सडक किनारे व पास ही नदी नालो मे डाला गया जिसका एक उदाहरण रामेश्वर महादेव के पास तालेड़ी नदी है ! इससे तालेड़ी नदी का प्राकृतिक जल प्रवाह को अवरुद्ध हो गया है ! इस प्रकार राजसमन्द के पर्यावरण को नुकसान पहुंचा कर राजसमन्द की जनता के प्राण संकट मे डाले गये व वन विभाग व प्रशासन चुप है ! अतः प्रशासन को जिला स्तर पर इसकी जाँच के साथ पर्यावरण प्रदूषण हेतु सामाजिक अंकेक्षण कराना चाहिए, जिसमें आम जनता को भी सम्मिलित करना चाहिए ! (4) सर्विस रोड, डिवाइडर व ब्रिज / अण्डरपास नहीं होने से दुघर्टनाओं मे बढोत्तरी ! :- फोरलेन निर्माण के पाँच वर्ष के दौरान हुए सैकड़ों दुघर्टनाओं का मुख्य कारण सर्विस रोड का नहीं होना, डिवाइडर का नियमानुसार नहीं होना, चालक के आँखो मे सामने से प्रकाश पढना, जानलेवा मोड, गलत नाथद्वारा का ब्रिज, नाथूवास चौराहा, लालबाग तिराहा, गुन्जोल तिराहे व अन्य जगहों पर ब्रिज / अण्डरपास का न होना आदी है ! इस कमियों के कारण राजसमन्द की जनता के प्राण संकट मे है, जिसकी जिम्मेदारी प्राथमिक रुप से आपकी है, अतः इन दुघर्टनाओं की हुई सभी जाँचो की रिपोर्टो को सार्वजनिक की जानी चाहिए तथा उक्त रिपोर्ट हमें भी जनहित मे उपलब्ध करानी चाहिए ! (5) वार्षिक सडक मरम्मत का कार्य नियमानुसार नहीं होना ! :- फोरलेन सडक पर जगह जगह खड्डे / असमान धरातल होने से चार पहिया वाहनों को तकलीफ व दो पहिया वाहनों के लिए जान लेवा है, जबकि कानूनी रूप से वार्षिक मेन्टीनेंस राशि खर्च की जानी चाहिए, किन्तु हकीकत मे पूरा वार्षिक मेन्टीनेंस बजट खर्च नहीं करके फोरलेन कम्पनी जनता को जोखिम व असुविधा मे डाल रही है ! अतः प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी है कि जनहित मे वार्षिक मेन्टिनेस खर्च का जनता के द्वारा सामाजिक अंकेक्षण की इजाजत दे व प्रशासन द्वारा इसका सम्पूर्ण विवरण जनता के सामने रखे, क्योंकि पूरा टोल टैक्स केवल आम जनता देती है, कोई सक्षम प्रशासन / नेता टोल टैक्स नहीं देता है ! (6) फोरलेन निर्माण से पूर्व व दौरान जनता की 250 शिकायतों का निस्तारण नहीं व बाद मे हुई दुघर्टनाओ व असुविधाओं की शिकायतों का कोई सन्तोषप्रद जवाब नहीं ! :- राजसमन्द की जनता ने फोरलेन निर्माण से पूर्व करीब 250 शिकायतें की गई तो उसका प्रत्युत्तर दिया है तो उसकी प्रति दी जाये ! उस दोरान बैठकें हुए उस बैठकों के मिनिट की प्रति दी जाये ! हमारे द्वारा इस सम्बंध मे आज से पाँच वर्ष पूर्व जवाब माँगा था, जिसके जवाब का आज भी हम इन्तजार कर रहे है ! इसके बाद भी हमारे द्वारा फोरलेन से असुविधा व असुरक्षा के लिए 15 पत्र लिखे गये, जिसका आज दिन तक एक भी पत्र का जवाब नहीं मिला हैं ! आपको जनहित मे 250 पत्रो / ज्ञापनो के जवाब देने से पूर्व हमारे केवल 15 पत्रो का जवाब देकर जनता की सुरक्षा करनी चाहिए ! (7) फोरलेन के दोषपूर्ण निर्माण / संचालन के कारण राजसमन्द की जनता को असुविधा / असुरक्षित व मौत के मुँह मे धकेलने का जिम्मेदार कौन ? :- किसी भी फोरलेन का निर्माण जनता की सुविधा व सुरक्षा के लिए किया जाता है व जिसके लिए जनता टोल टैक्स देती है ! यह सभी कार्य सुचारू रुप से संचालित करने के लिए कानून, प्राधिकरण, अधिकारी व नेता प्रतिफल लेकर अपना कर्तव्य निभाते है ! किन्तु गोमती उदयपुर फोरलेन के सन्दर्भ मे इसके विपरीत कार्य हो रहा है ! यह कि फोरलेन असुविधाजनक व असुरक्षित है जिससे सैकडों दुघर्टनाएँ हो रही है, फोरलेन कम्पनी ने नियमों की खाना पूर्ति करते हुए सडक निर्माण किया व जिसे कानूनी रुप से सही जनता को बताने का कार्य प्राधिकरण व अधिकारियों ने किया व नेताओं ने जनता की समस्याओं के समाधान से पूर्व ही इस फोरलेन से जनता को फायदा बताकर झूठी वाहवाही लूटी ! जनता का धन व धर्म दोनो गया, क्योंकि एक ओर टोल टैक्स देकर असुविधाजनक व असुरक्षित सडक पर चलना पड रहा है और ऊपर से नेताओं का उपकार की जनता के लिए फोरलेन सरकार ने बनाई और वोट हमें ही दे ! अतः पूर्व में दिए 31+10=41 प्रश्नो का जनहित में जवाब दिलाये तथा राजसमंद की जनता की सुविधा व सुरक्षा प्रदान कराये ! ◆◆◆◆◆13/07/2020 से पूर्व 21 पत्र◆◆◆◆◆ (1) हमारे पत्र AAM AADMI दिनांक - 23/03/2015, 22/04/2015, 27/04/2015 (31 Questions), 11/06/2015 (Reminder-1), 07/07/2015 (Reminder-2), 06/01/2020 (10 Questions) (2) अन्य पत्र AAM Janta, LAM and Others दिनांक - 15/04/2015, 11/05/2015, 15/05/2015, 01/06/2015 (PM), 15/06/2015, 18/12/2015, 28/12/2015, 22/08/2017, 08/03/2018, 17/06/2018, 20/06/2018, 10/10/2019 (PMO),10/10/2019, 06/01/2020, 23/06/2020 (3) हमारे 31 प्रश्नों का 27/04/2015 के बाद भी न तो जवाब दिया और न ही समाधान किया ! (4) उकत प्रश्नो का समय पर जवाब नही देने से, 10 नये प्रश्न 06/01/2020 को खड़े हो गए ! ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ CA. Dinesh Sanadhya - 13/07/2020 www.dineshapna.blogspot.com




























No comments:

Post a Comment