Monday 6 July 2020

★सावन महीने के सोमवार से पूजा, शिव आराधना से !★ ★शिव आराधना होती है, सत्य को आत्मसात करने से !★ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★सत्यम् • शिवम् • सुन्दरम्★ ★सत्य ही शिव है ! शिव ही सुन्दर है !★ ★सत्य का आत्मसात ही शिव की सच्ची आराधना है !★ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ आजकल कलयुग मे सत्य को ही दबाया व छुपाया जाता है ! ■१■ देश का सच :- ●देश की आजादी किसके बलिदान से प्राप्ति का सच छुपाया ! ●कांग्रेस ने देश के बँटवारे के पीछे के इरादे का सच छुपाया ! ●गाँधी जी ने अहिंसा व धर्म की बात व पालना का सच छुपाया ! ●नेताजी व क्रांतिकारीयो के बलिदान का सच छुपाया ! ●बीजेपी ने नोटबन्दी के पीछे का सच छुपाया ! ■२■ नाथद्वारा मन्दिर का सच :- ●नाथद्वारा मन्दिर मे सद्दू पाण्डे के सन् 1409 से प्रथम पूजा का सच छुपाया ! ●नाथद्वारा मन्दिर मे बृजवासीयो के 611 वर्षों के निस्वार्थ प्रेम का सच छुपाया ! ●नाथद्वारा मन्दिर मे श्रीवल्लभाचार्यजी की 514 वर्षो से पूजा तथा उनका अन्तिम उपदेश "शिक्षा श्लोक" का सच छुपाया ! ●नाथद्वारा मन्दिर मण्डल सदस्यों की स्वार्थ सेवा व उनके चयन का सच छुपाया ! ●नाथद्वारा मन्दिर मण्डल द्वारा विकास के नाम पर धन व जमीन बबाँदी का सच छुपाया ! ■३■ फोरलेन का सच :- ●उदयपुर गोमती फोरलेन के अपूर्ण निर्माण को पूर्ण निर्माण बताने का सच छुपाया ! ●उदयपुर गोमती फोरलेन मे मासिक पास के नाम पर अत्यधिक प्रतिफल प्राप्ति का सच छुपाया ! ●उदयपुर गोमती फोरलेन मे नाथद्वारा ब्रिज बनाने के पीछे का सच छुपाया ! ●उदयपुर गोमती फोरलेन के नाम पर पेड काटने व भराव से पर्यावरण बिगाड़ने का सच छुपाया ! ●उदयपुर गोमती फोरलेन मे डिवाईडरों के नाम पर लूट का सच छुपाया ! ■४■ सेवा के नाम पर कमाई का सच :- ●शिवमूर्ति मे समाज सेवा के नाम पर जमीन का सच छुपाया ! ●आईकोन गेट के नाम पर कीमत वसूली का सच छुपाया ! ●लालबाग के बस स्टेण्ड के नाम पर जमीन हस्तान्तरण का सच छुपाया ! ●मेवाड़ क्लब से खेल विकास के नाम पर धनपतियों को जमीन देने का सच छुपाया ! ●नाथद्वारा मे सरकारी जमीनों की सक्षम लोगों की बन्दर बाँट का सच छुपाया ! अब कैसे सत्य को पहचाने ! कैसे शिव को पहचाने ! कैसे शिव की आराधना करें ! कैसे सावन के महीने मे पूजा करें ! सत्य को आत्मसात करके ही, सावन मे शिव की पूजा करें ! ★जयश्रीकृष्ण★●★श्रीकृष्णार्पण★ CA. Dinesh Sanadhya - 06/07/2020 www.dineshapna.blogspot.com















1 comment:

  1. - श्रीनाथजी प्राकृट्य का गूढ़ रहस्य -

    "श्रीनाथजी प्राकृट्य व प्रथम दर्शन"- श्रीसद्दू पाण्डे द्वारा !
    "श्रीनाथजी से प्रथम मिलन" - श्रीवल्लभाचार्य जी द्वारा !

    सन् 1409 (वि.सं 1466 - श्रावण शुक्ल पंचमी - नागपंचमी)
    श्रीनाथजी का प्राकृट्य (उध्व भुजा) । (श्रीसद्दू पाण्डे - सनाढ्य द्वारा प्रथम दर्शन व बृजवासीयो द्वारा प्रथम सेवा कार्य)

    सन् 1478 (वि.सं 1535 - वैशाख कृष्ण एकादशी) श्रीनाथजी के मुखारविंद के दर्शन व श्रीवल्लभाचार्य जी का प्राकृट्य । (श्रीनाथजी के प्राकृट्य के 69 वर्ष बाद श्रीवल्लभाचार्य जी का प्राकृट्य)

    सन् 1506 (वि.सं 1563) श्रीवल्लभाचार्य जी का श्रीसद्दू पाण्डे के घर आन्यौर पदार्पण व श्रीनाथजी से प्रथम मिलन । (97 वर्षों तक श्रीसद्दू पाण्डे व बृजवासीयो के द्वारा श्रीनाथजी की सेवा व पूजा व श्रीवल्लभाचार्य जी 28 वर्ष की उम्र मे बृज मे पधारे)

    सन् 1519 (वि.सं 1576 - वैशाख शुक्ल तीज - अक्षय तृतीया) श्रीनाथजी का जतिपुरा मन्दिर मे पाटोत्सव । (13 वर्षों मे श्रीनाथजी का जतिपुरा मे नया मन्दिर)

    सन् 1530 (वि.सं 1587 - आषाढ़ शुक्ल तीज, रविवार)
    श्रीवल्लभाचार्य जी का देवलोक गमन । (52 वर्ष की उम्र मे श्रीवल्लभाचार्य जी का देवलोक गमन)

    सन् 1665 (वि.सं 1726 - आश्विन शुक्ल १५, शुक्रवार)
    श्रीनाथजी का बृज से प्रस्थान ।
    (श्रीनाथजी 256 वर्ष तक बृज मे विराजे)

    सन् 1672 - 20 फरवरी (वि.सं 1728 - फाल्गुन कृष्ण सप्तमी - शनिवार) श्रीनाथजी का नाथद्वारा मन्दिर मे पाटोत्सव । (श्रीनाथजी को बृज से मेवाड़ पधारने मे 32 माह का समय लगा)

    सन् 1959 - 28 मार्च (वि.सं 2016) नाथद्वारा मन्दिर मण्डल का गठन । (61 वर्ष पूर्व नाथद्वारा मन्दिर मण्डल का गठन, जिसमें बृजवासीयो को कोई स्थान नहीं !)

    सन् 2019 - 2 अक्टूबर (वि.सं. 2076) श्रीनाथजी की प्रेरणा से सत्य, न्याय व सेवाधिकार के लिए आवाज - एक बृजवासी के द्वारा श्रीनाथजी की आज्ञा से !

    सन् 2020 (वि.सं.2077) "श्रीनाथजी के प्राकृट्य" व श्रीसद्दू पाण्डे (सनाढ्य) व बृजवासीयो को प्रथम दर्शन व सेवा करते 611 वर्ष हुए। श्रीवल्लभाचार्य जी के "श्रीनाथजी से मिलन" को 514 वर्ष हुए । श्रीनाथजी को नाथद्वारा पधारे 348 वर्ष हुए । नाथद्वारा मन्दिर मण्डल बने 61 वर्ष हुए ।

    सन् 1409 (वि.सं 1466 - श्रावण शुक्ल पंचमी - नागपंचमी) - 【611 वर्ष】"श्रीनाथजी प्राकृट्य व प्रथम दर्शन"- श्रीसद्दू पाण्डे द्वारा !
    सन् 1506 (वि.सं 1563) - 【514 वर्ष】"श्रीनाथजी से प्रथम मिलन" - श्रीवल्लभाचार्य जी द्वारा !

    जयश्रीकृष्ण - श्रीकृष्णार्पण

    ReplyDelete