Friday 16 April 2021

नाथद्वारा मन्दिर सरकारी नियंत्रण मे क्यों हुआ ? अब सरकारी नियंत्रण से मुक्ति के उपाय क्या है ? ★★सरकारी नियंत्रण का मुख्य कारण★★ (१)बृजवासियों के त्याग की उपेक्षा ! (बृजवासियों ने सन् 1409 से 1506 तक 97 वर्षो तक श्रीनाथजी की सेवा व पूजा की किन्तु बाद मे उनकी उपेक्षा की जिससे महाराजश्री निरंकुश हो गये व श्रीनाथजी, उनकी सेवा व सम्पत्तियों पर निजी अधिकार बना लिया, जो गलत है !) (२)श्रीवल्लभाचार्य जी के सिद्धांतों की उपेक्षा ! (श्रीवल्लभाचार्य जी ने सन् 1506 से 1530 तक 24 वर्ष तक "श्रीनाथजी की सेवा" रामदास चौहान व अन्य को दी व "मन्दिर व्यवस्था" बृजवासियों को दी तथा स्वयं केवल वल्लभ सम्प्रदाय का प्रचार प्रसार किया !) (किन्तु उनके वंशजों ने "श्रीनाथजी की सेवा" व "मन्दिर व्यवस्था" अपने हाथ मे ली, व वल्लभ सम्प्रदाय के प्रचार प्रसार का कार्य छोड़ दिया, जो गलत है !) ★★सरकारी नियंत्रण से मुक्ति के उपाय★★ (१)बृजवासियों के लिए ही सन् 1409 मे श्रीनाथजी का प्राकृट्य हुआ था । उन्होंने 97 वर्षों तक श्रीनाथजी की सेवा व सुरक्षा कार्य किया । किन्तु श्रीवल्लभाचार्य जी के वंशजों ने श्रीनाथजी की सेवा के साथ उनकी सम्पत्तियों हथियाना शुरू किया । इसलिए सरकार ने मन्दिर पर अपना नियंत्रण किया । अतः इसका एकमात्र उपाय यह है कि मन्दिर की व्यवस्था बृजवासियों के हाथों मे दी जाये, जो उनका अधिकार है । (२)दिल्ली योजना सन् 1956 मे महाराजश्री के पक्ष मे व जो श्रीनाथजी के सम्बंधित जो पक्ष रखे गये, जो गलत है ।श्रीनाथजी का प्राकृट्य केवल बृजवासियों के लिए ही हुआ व 97 वर्षो तक सेवा की । इसलिए मन्दिर की सेवा व सुरक्षा का प्रथम अधिकार भी केवल बृजवासियों का है । सीए. दिनेश सनाढ्य #एक_बृजवासी #14/04/2021 #dineshapna #SaveHinduTemples #FreeHinduTemples #SaveNathdwaraTemple #Shreenath , #Shreenathji , #shrinathji , #dineshapna #shreeji , #nathdwara , #एक_बृजवासी #एक_हिन्दुस्तानी , #mynathdwara , #nathdwara_live , #nathdwara_darshan , #shreeji_darshan , #haldighati , #udaipur , #shrinathji , #shrinathji_darshan_time , #shrinathji_darshan , #shriji , #dineshapna , #dinesh_sanadhya , #culture , #art , #नाथद्वारा , #नाथद्वारा_मन्दिर , #श्रीनाथजी #श्रीसद्दू_पाण्डे , #दिनेश_अपना , #दिनेश_सनाढ्य #vallabhacharyaji , #pusti , #pustimarg







 

No comments:

Post a Comment