Saturday 17 April 2021

■मन्दिर बचाना है तो श्रीकृष्ण बनो !■ श्रीकृष्ण ने कभी ◆ अपने अधिकार छोड़ने के लिए नहीं कहा ! ◆ अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए युद्ध करना प्रथम विकल्प भी नहीं कहा ! उन्होंने ◆ अधिकार के लिए नहीं, धर्म की रक्षा के लिए अन्तिम विकल्प युद्ध के लिए कहा ! उन्होंने ◆ आधे राज्य के अधिकार के स्थान पर पाँच गाँवो मे भी सन्तोष किया किन्तु जब इसके लिए भी मना किया तो "धर्म युद्ध" किया ! हमे भी कभी ◆ अपने अधिकार (मन्दिर बचाने) को नहीं छोड़ना है ! ◆ अपने अधिकारों (मन्दिर बचाने) को प्राप्त करने के लिए युद्ध करना प्रथम विकल्प भी नहीं होना चाहिए !हमें ◆ अधिकार के लिए नहीं, धर्म (मन्दिरो) की रक्षा के लिए अन्तिम विकल्प युद्ध (कानूनी तरह से) करना हैं ! हमें ◆ आधे राज्य के अधिकार के स्थान पर पाँच गाँवो (केवल हमारे विधमान मन्दिरों) मे भी सन्तोष है, किन्तु जब इसके लिए भी मना करेंगे तो "धर्म युद्ध" होगा ! इसी तरह हम बृजवासियों को श्रीनाथजी का मन्दिर बचाना है ! ◆ हमारा श्रीनाथजी मन्दिर मे सेवा व सुरक्षा हेतु आधा अधिकार है ! ◆ वर्तमान मे हमें अधिकार के स्थान पर केवल सेवक बना दिया है ! ◆ हम अपने आधे अधिकार के स्थान पर केवल पाँच गाँव (सामाजिक अंकेक्षण व निर्णय मे सहभागिता) ही माँग रहे है ! ◆यदि ऐसा नहीं हुआ तो "धर्म युद्ध" होगा ! 【अब हमें देश के हिन्दू मन्दिरो को बचाना है, जिसकी शुरुआत श्रीनाथजी मन्दिर से करनी है ! हमे "धर्म युद्ध" के लिए तैयार रहना है !】 सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #18/04/2021 #dineshapna




 

No comments:

Post a Comment