Monday 26 April 2021

★द्वितीय वर्चुअल मिटिंग★ कोरानाकाल मे "अपना स्वास्थ्य :: अपने हाथ" विषय पर चर्चा ! (आज 25/04/2021 समय - 7.30 सांय) इस मिटिंग मे जुड़ने के लिए निचे लिखे लिंक पर क्लिक करें ! meet.google.com/zbw-sdku-nid ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ मुख्य बिन्दु :- १-अपना "खानपान" की आदत बदले ! २-अपनी "जीवनशैली" मे बदलाव करें ! ३-धर्म / ईश प्रार्थना से "सकारात्मक शक्ति" बढा़ये ! (महावीर जयन्ती की शुभकामनाओ के साथ श्रीकृष्ण के सिद्धांत) ४-आध्यात्म से "आत्मशक्ति" बढा़ये ! ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ वक्ता :- १-सीए. दिनेश सनाढ्य (CA - Social Activist - Political Analyst - Spiritual Thinker - Founder of Life Management) २-डाँ. विरेन्द्र महात्मा (आर्युवेदिक चिकित्सक) ३-पंडित दिवाकर शास्त्री (धर्म विशेषज्ञ व भागवत कथाकार) ४-शैलेन्द्र प्रभात (खानपान विशेषज्ञ) ५-मदन दवे महाराज (समाजसेवी व दानवीर) ६-डाँ. रचना तैलंग (प्राध्यापक व महाविद्यालय प्रिसिंपल) ७-डाँ. मधु सनाढ्य (विषय विशेषज्ञ व अध्यापक) ८-अमित वर्मा (समाजसेवी व मिडिया) ९-आरती जोशी (समाज सेवी व स्कूल संचालक) १०-अन्य जो भी व्यक्ति उक्त बिन्दुओं पर अपना विचार रखना चाहता है ! उसका स्वागत है ! इस मिटिंग मे केवल 100 व्यक्ति ही जुड़ सकते है, इसलिए 7.15 से 7.30 बजे के बीच जुड़े ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #25/04/2021 #dineshapna


 

No comments:

Post a Comment