Sunday 11 April 2021

■स्वर्णिम राजसमन्द के नवनिर्माण के लिए स्थापना दिवस पर संकल्प !■ देश को पुनः सोने की चिडिया बनाना है तो इसकी शुरूआत राजसमन्द को स्वर्णिम बनाने से करनी होगी ! यह कार्य को राजनेता या प्रशासनिक अधिकारी नहीं कर सकते है, इसे जनसेवा करने वाले निस्वार्थ लोग ही कर सकते है ! इसके लिए आवश्यक है :- ★ सत्य, ★ संघर्ष व ★ संगठन ! व्यक्ति को राजसमन्द के जनोपयोगी विकास के लिए "सत्य" बोलना होगा चाहे सामने कोई भी नेता, अधिकारी या अपना भी क्यों न हो ! व्यक्ति को राजसमन्द के जनोपयोगी विकास के लिए "संघर्ष" करना होगा - स्वार्थी लोगो से, नेताओं से,अधिकारियों से व अपने तुच्छ स्वार्थों से ! व्यक्ति को राजसमन्द के जनोपयोगी विकास व स्वर्णिम राजसमन्द के निर्माण हेतु हम निस्वार्थ व स्वयंसेवी संस्थाओं (NGO) का संगठन (NGO of NGO) बनाकर कार्य करना होगा ! इसकी शुरुआत आज राजसमन्द स्थापना दिवस पर की गई ! इसकी पहल लोक अधिकार मंच व नगर विकास समिति ने की तथा 12 व्यक्तियों ने इस कार्य के लिए अपनी सहमति दी ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #10/04/2021 #dineshapna









 

No comments:

Post a Comment