Friday 16 April 2021

★ठहरो ! वोट देने से पहले सोचो !★ ★पहले हिसाब ले ! फिर वोट दे !★ ★जनता सब जानती है !★ कांग्रेस ने स्थानीय उम्मीदवार दिया किन्तु राजनीति सेवा से अनुभवहीन है ! बीजेपी ने बाहरी उम्मीदवार दिया किन्तु राजनीति सेवा का पारिवारिक अनुभव है ! जनता क्या करें ? रुपया कमाया दो ! एक खोटो तो दूसरो चाले ही नहीं ! ★अब जनता के पास एकमात्र विकल्प - ●"नोटा" .... ●"नोटा" ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★जनता सब जानती है !★ कांग्रेस ने धनपति को उम्मीदवार बनाया, तो वह धन पर ध्यान देगे या सेवा पर ! बीजेपी ने वंशवाद का उम्मीदवार बनाया, तो सक्रिय कार्यकर्ता केवल जाजम ही उठायेंगे ! जनता क्या करें ? एक ओर धनवाद तो दूसरी ओर वंशवाद ! आम जनता व कार्यकर्ता के साथ धोखा ! ★अब जनता के पास एकमात्र विकल्प - ●"नोटा" .... ●"नोटा" ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★जनता सब जानती है !★ कांग्रेस या बीजेपी दे "पूर्ण पारदर्शिता" कांग्रेस या बीजेपी प्रत्याशी अपने व्यापार, अपनी आय, अपने चुनावी खर्चे बताने मे पारदर्शी है ? यदि नहीं, तो सरकारी धन को खर्च करने मे कैसे पारदर्शी होगे ? केवल एक बार कांग्रेस या बीजेपी उदयपुर गोमती फोरलेन निर्माण का "सामाजिक अंकेक्षण" कराने की घोषणा करें ! 【जनता को पाँच वर्षों से की गई शिकायतों का जवाब, डिवाइडर, सर्विस रोड़, सड़क गुणवत्ता, पौधरोपण, मोड़ो मे कमी, डिवाइडर पर कट, ब्रिज, अण्डरपास, टोल रेट व पास का सच, सुरंग आदी के बारे मे चुनाव से पहले जवाब दे ! 】 यदि कांग्रेस या बीजेपी इसका जवाब नहीं देती है तो ★जनता के पास एकमात्र विकल्प - ●"नोटा" .... ●"नोटा" ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★जनता सब जानती है !★ कांग्रेस या बीजेपी दे "पूर्ण ईमानदारी" कांग्रेस या बीजेपी प्रत्याशी अपने व्यापार की आय, अपने चुनावी खर्चे बताने मे ईमानदार है ? यदि नहीं, तो सरकारी धन को विकास कार्यो मे खर्च कैसे ईमानदारी से करेंगे ? सरकारी धन को ईमानदारी से खर्च करने की गारन्टी के लिए यह अभी लिखित मे घोषणा करे कि नगरपरिषद, सार्वजनिक निर्माण विभाग व सभी सरकारी योजनाओं का "सामाजिक अंकेक्षण" किया जायेगा तथा अंकेक्षक जनता से निष्पक्षता के साथ लेगे ! यदि कांग्रेस या बीजेपी इसकी "लिखित मे घोषणा" नहीं करती है तो ............ ★जनता के पास एकमात्र विकल्प - ●"नोटा" .... ●"नोटा" ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★जनता के पास विकल्प है !★ ★अब मूर्ख न बनाये - बिजली पर★ कांग्रेस व बीजेपी ने हर चुनाव मे बिजली की दरो मे कमी का आश्वासन देकर वोट लेती है, किन्तु बाद मे बिजली की दरे कम करने की बजाय बढ़ा दी जाती है! जब दिल्ली मे 200 यूनिट बिजली फ्री हो सकती है ! प्रियंका गाँधी असम चुनाव मे 200 यूनिट बिजली फ्री का वादा कर सकती है, तो राजस्थान मे क्यों नहीं ? यदि कांग्रेस या बीजेपी "200 यूनिट बिजली फ्री" की लिखित मे घोषणा नहीं करती है तो ......... ★जनता के पास एकमात्र विकल्प - ●"नोटा" .... ●"नोटा" ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★जनता के पास विकल्प है !★ ★सरकारी स्कूल बनाने के साथ व्यवस्था सुधारे !★ कांग्रेस व बीजेपी सरकारें करोड़ों रुपए सरकारी स्कूल के भवन व वेतन पर खर्च करने के बावजूद भी इनकी जन उपयोगिता नहीं होना सरकारों की नाकामी है ! जबकि दिल्ली मे सरकारी स्कूल प्राईवेट स्कूल से भी बेहतर है तथा उनकी जन उपयोगिता श्रेष्ठतम है तो राजस्थान मे ऐसा क्यों नहीं ? यदि कांग्रेस या बीजेपी "सरकारी स्कूल की जन उपयोगिता श्रेष्ठतम करने" की लिखित मे घोषणा नहीं करते है तो ......... ★जनता के पास एकमात्र विकल्प - ●"नोटा" .... ●"नोटा" ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★जनता के पास विकल्प है !★ ★जनता को विकास के नाम पर मूर्ख बनाया जा रहा है !★ कांग्रेस व बीजेपी के नेता सड़क, पानी, बिजली, राशन, स्कूल, अस्पताल, सामुदायिक भवन, तालाब, नहर आदि बनाने को ही विकास कहते है ! जबकि उक्त सभी कार्य सरकारी तन्त्र की सतत् व दैनिक प्रक्रिया है ! यह सभी विकास कार्य अधिकारी को करने ही है, क्योंकि वह इसी काम के लिए वेतन लेते है ! अतः कोई भी नेता या पार्टी हो, इससे फर्क नहीं पड़ता है ! यदि कांग्रेस या बीजेपी नेताओं को विकास ही करना है तो अपने "स्वयं के अन्दर" ईमानदारी, पारदर्शिता "विकास" करें ! जिससे आमजनता का सरकारी अधिकारियों से बिना रिश्वत के व समय पर कार्य हो तथा सरकारी धन का जन उपयोगिता के लिए सामाजिक अंकेक्षण सुनिश्चित हो ! यदि कांग्रेस या बीजेपी "अपने स्वयं के अन्दर ईमानदारी, पारदर्शिता विकास" का लिखित मे घोषणा नहीं करते है तो ........ ★जनता के पास एकमात्र विकल्प - ●"नोटा" .... ●"नोटा" ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ दिनेश चन्द्र सनाढ्य #एक_राजसमन्दवासी #01/04 to 05/04/2021 #16/04/2021 #dineshapna #राजसमन्द_उपचुनाव









 

No comments:

Post a Comment