Saturday 24 April 2021

★प्रथम वर्चुअल मिटिंग★ (23/04/2021 07.30 से 08.40 सांय) "कोरोना काल संकट व समाधान" विषय :- १-हम अपने व अपने परिवार को कैसे बचाये ? २-कैसे हम खुश रहे ? ३-हम कैसे लोगों की मदद करे ? ४-कैसे जीवन का प्रबन्धन करें ? इस मिटिंग मे वक्ता :- १-सीए. दिनेश सनाढ्य ने उक्त विषय के चारों बिन्दुओं पर अपने विचार रखे ! जीवन प्रबन्धन मे सांसारिक व आध्यात्मिक विकास के लिए 15 शब्दों के माध्यम से विवेचना की ! आनंद - स्वयं व शक्ति - संयम, समय व सत्य - सद् विचार, सत्कर्म, सेवा व संत्संग - सजगता, सकारात्मकता, सन्तुलन, संगठन व संस्कार ! २-डाँ. रचना तैलंग ने वर्तमान सरकार की भूमिका व कार्यो के बारे मे बताया व हमें भी सजग रहते हुए सहयोग करना चाहिए । हमे आध्यात्मिक की ओर बढ़ना चाहिए । ३-अमित वर्मा ने बताया कि राजसमन्द के हास्पिटल के बारे मे बताया । पिछले वर्ष कोरानाकाल मे भोजन व्यवस्था प्रतिदिन 400 व्यक्तियों किया तथा अभी भी आवश्यकता होने पर भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी लेने की बात कही । ४-आरती जोशी ने कहा कि इस कोरानाकाल मे ईलाज के साथ सकारात्मक वातावरण के लिए मन्त्र शक्ति के उपयोग की बात की । ५-डाँ. मधु सनाढ्य ने बताया कि इस मुश्किल समय मे हमें सकारात्मक वातावरण बनाने की आवश्यकता है । जो मदद आप अपने स्तर पर कर सकते है वह मदद करनी चाहिए । मै रोज 10 व्यक्तियों के लिए भोजन बना कर मोहल्ले मे वितरित करती हूँ । ६-देवी लाल चन्देल ने कहा कि कोरोना से बचाव व उसके ईलाज के बारे मे डाक्टर की सलाह भी दी जानी चाहिए व अपना बचाव करना चाहिए । ७-शैलेन्द्र प्रभात ने इस कोरानाकाल मे अपने खानपान मे सुधार करने व अपनी जीवनशैली को बदलने की आवश्यकता बताई । ८-मदन दवे महाराज ने बताया कि कोरानाकाल मे हल्दी व फिटकरी के उपयोग करने की बात कही । उन्होंने यह भी कहा कि हम अपने आसपास रोज 10 गरीब व जरूरतमन्द व्यक्तियों को हल्दी व फिटकरी देकर मदद करें । इस वर्चुअल मिटिंग मे 18 व्यक्तियों ने सहभागिता की । ◆◆◆◆◆◆◆●◆●●●●●●●●●●●◆◆◆◆◆◆◆◆ कोरोना काल संकट व समाधान पर मिटिंग आज 7.30 सांय निचे दिये लिंक पर जुड़े :- (23/04/2021) (अपनी बात भी रखे) meet.google.com/ndj-ruah-hkf कोरोना काल के इस संकट के समय १-हम अपने व अपने परिवार को कैसे बचाये ? २-कैसे हम खुश रहे ? ३-हम कैसे लोगों की मदद करे ? ४-कैसे जीवन का प्रबन्धन करें ? यह सब जानने, समझने व अपने अनुभव से दूसरों को समझाने के लिए google meet पर आज 23/04/2021 को सायं 7.30 पर मिटींग रखी है ! हम एक दूसरे के विचारों का आदान प्रदान करेंगे ! आज 7.15 तक आपको google meet का लिंक जिस माध्यम से यह मैसेज आपको मिला है, उसी माध्यम से मिल जायेगा ! आप ज्यादा से ज्यादा इसमें जुड़े ! शीघ्र जुड़े,.क्योंकि 100 व्यक्ति ही अधिकत्तम जुड़ सकते है, अतः समय पर जुड़ने का ध्यान रखें ! अभी ही google meet एप डाऊनलोड करके रखें ! आपका एक हिन्दुस्तानी सीए. दिनेश सनाढ्य #23/04/2021 #dineshapna



 

No comments:

Post a Comment