Thursday 14 December 2017

★★ देश गुलामी की ओर :: इंडस्ट्रियल कॉरिडोर ★★ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★ “विनाश के लिए” जिम्मेदार नीति को “विकास का नाम” लेकर “कॉर्पोरेट मुनाफे” के माध्यम से लागू कर रहे है ! ★ जनता की “जमीन का अधिग्रहण” करके सरकार कॉर्पोरेट (विदेशी व देशी) को “जमीन” देकर “प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन” होगा ! ★ जनता को नुकसान - जमीन पर कॉर्पोरेट (विदेशी व देशी) का अधिकार , बेरोजगारी , पानी पर कॉर्पोरेट का कब्ज़ा , वायु प्रदुषण , मॅहगाई ! ★ देश को नुकसान - प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन , व्यापार व अर्थव्यस्था पर कॉर्पोरेट का कब्ज़ा ! ★ फायदा केवल कॉर्पोरेट को – जमीन, पानी, प्राकृतिक संसाधनों, व्यापार व अर्थव्यस्था पर कब्ज़ा , देश की सरकार पर अधिकार ! ★ भारत का क्षेत्रफल - 32 .87 लाख वर्ग किमी (पांच कॉरिडोर का क्षेत्रफल – 11.42 लाख वर्ग किमी) करीब i. e. 34.74 % ★ राजस्थान का क्षेत्रफल - 3.42 लाख वर्ग किमी (दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का क्षेत्रफल - 3 .07 लाख वर्ग किमी , इसमें राजस्थान का भू भाग का क्षेत्रफल - 1 .11 लाख वर्ग किमी i. e. 32 .32%) ★ एक कॉरिडोर (दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर D.M.I.C.) में, एक राजस्थान जितनी जमीन दी जा रही है – (3 .07 लाख वर्ग किमी) ! CA. Dinesh Sanadhya = 13.12.2017 www.dineshapna.blogspot.in






No comments:

Post a Comment