Saturday 23 December 2017

■■ गुलामी मुक्ति अभियान :: आम जनता "शुद्व के लिए युद्व" एकजुट होकर करे ! ■■ ★ कॉर्पोरेट (विदेशी व देशी) मुनाफे के लिए "खाद्य पदार्थो मे मिलावट" करना, आम आदमी के ◆◆ "जीने के अधिकार का हनन" ◆◆ है ! ★ व्यापार हो, किन्तु लूट नही ! प्रत्येक उत्पाद पर M.R.P. (Maximum Retail Price) के साथ ◆◆ "M.C.P." ◆◆ (Minimum Cost Price) भी अंकित हो ! ★ कॉर्पोरेट टैक्स के स्थान पर प्रत्येक उत्पाद पर ◆◆ "मुनाफे के सीमा 10 % से 20 % निर्धारित" ◆◆ हो ! ★ खाद्य पदार्थो के ◆◆ "मिलावट की जांच जिला स्तर पर" ◆◆ 24 घंटे में होनी चाहिए, व जिला स्तर पर जांच प्रयोगशाला हो, जिस पर आम आदमी खाद्य पदार्थो की जांच करा सके ! ★ खाद्य पदार्थो में मिलावट पर व्यापारी के साथ उत्पादन करने वाली "फैक्ट्री पर भी कार्यवाही हो" ! मिलावट ◆◆ Non - Bailable अपराध ◆◆ हो ! ★ खाद्य पदार्थो में मिलावट पर "त्वरित कार्यवाही , कठोर दंड" हो ! ◆◆ पीड़ित पक्षकार को तुरन्त आर्थिक नुकसान की पूर्ति ◆◆ हो ! ★ आम आदमी को खाद्य पदार्थो की जांच प्रयोगशाला "स्वयं लगानी चाहिए" ! आम जनता को एकजुट होकर ◆◆ "शुद्ध के लिए युद्ध अभियान" ◆◆ शुरू करना चाहिए ! CA.Dinesh Sanadhya = 24.12.2017 www.dineshapna.blogspot.in





No comments:

Post a Comment