Wednesday 6 December 2017

++++++ 6 दिसम्बर, 2017 (रजत जयंती) ++++++ ★अतिक्रमण हटाने की शुरुआत श्री कृष्ण की नगरी “नाथद्वारा” व “राजसमंद से श्री राम की नगरी “अयोध्या” तक हो !★ ★समान कानून लागू हो ! (आम व खास के लिए , सभी धर्मो के लिए )★ ★★अतिक्रमण कहाँ - कहाँ ??★★★★ (१) सार्वजनिक सड़क पर ! (२) चारागाह जमीन पर ! (३) सरकारी जमीन पर ! (४) निजी स्वीकृत पार्किंग जमीन पर ! (५) निजी स्वीकृत सेट बेक जमीन पर ! (६) एक के द्वारा दूसरे की जमीन पर ! ★★अतिक्रमण कैसे हटाए ??★★★★ (१) “प्राथमिक जिम्मेदारी” व अतिक्रमण “हटाने का अधिकार” केवल नगरपालिका व नगरपरिषद के पास है ! (२) सभी अतिक्रमण की सूची बनाये ! सभी के “अतिक्रमण बिना पक्षपात के” हटाए ! (३) “अतिक्रमण मुक्त अभियान” शुरू करे (प्रथम) ●सड़क से ! (दूसरा) ◆चारागाह जमीन से ! (तीसरा) ●सरकारी जमीन से ! (४) इसके बाद (चौथा) ●स्वीकृत पार्किंग जमीन से ! (पांचवा) ●स्वीकृत सेट बेक जमीन से ! (छठा) ●एक के द्वारा दूसरे की जमीन से ! (५) “न्यायालय” भी अतिक्रमण हटाने में सकारात्मक सहयोग करे ! (६) “आम व खास जनता”, “अधिकारी व नेता” अतिक्रमण हटाने में 100 %सटीक सहयोग करे ! (७) अतिक्रमण की सूचना देने के एक माह बाद “नाम सार्वजनिक” प्रकाशित करे ! (८) अतिक्रमण सूची को उनके “आधार नंबर से लिंक करे” ! जिससे सरकारी सहायता, सरकारी कार्यो को रोका जाये ! (९) अतिक्रमण जब तक जारी रहता है तब तक प्रतिदिन के हिसाब से “पैनल्टी सीधे बैंक खाते से वसूल” की जाये ! CA.Dinesh Sanadhya = 05.12.2017 www.dineshapna.blogspot.in



No comments:

Post a Comment