Sunday 3 December 2017

★■★मन्त्री, सांसद व विधायक "कहे बहुत", किन्तु "करे नही कुछ" !★■★ ★खारी फिडर पर करोड़ो रु. खर्च किये, किन्तु एक फीट भी क्षमता नही बढ़ी ! ★गोमती जलागम क्षैत्र से अवरोध हटाने के जगह नये अवरोध बढ़ा दिये , अतिक्रमण हुए व अवैध रेती दोहन से खड्डो के कारण अवरोध बढ़े ! ★जल संरक्षण की बाते करते है किन्तु जल बचाने के कार्य के लिए 10 मिनिट का समय भी नही है ! ★जो झील की अन्तिम बूंद भी निकालने को आतुर है, वह झील भरी रखने व पर्यटन को बढ़ाने व पदयात्रा मे झील संरक्षण की बाते कर रहे है ! ★झील भरने, अवरोध हटाने, जल संरक्षण की बाते करने,पदयात्रा करने व झील संरक्षण , पर्यटन की बाते करना ◆"आम जनता"◆ के साथ - साथ ◆"भगवान"◆ को भी धोखा देना है ! ●द्वारकाधीश जी व चारभुजा जी इन को बोलने की शक्ति के साथ 100% जनहित के कार्य करने की प्रेरणा भी दे ! तथा कथनी व करनी मे समानता दे ! अपने हित के पहले जनहित भी करे !







No comments:

Post a Comment