Thursday 28 December 2017

■ राजसमंद के कॉर्पोरेट (हिंदुस्तान जिंक) :: सरकार की छूट ! ;; खनिजों की लूट ! ■ ■सरकार प्राकृतिक संसाधनों (जमीन व खनिज)को बचा नही सकी, तो देश कैसे बचाएगी ? ■ ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● ★ सरकार ने हिंदुस्तान जिंक (विश्व के दूसरी बड़ी जिंक कंपनी) को जितने में बेचा, उससे ज्यादा राशि खरीदार कॉर्पोरेट (वेदान्ता लिमिटेड) ने उसके भंगार (वेस्ट मैटेरियल्स) को बेचकर कमा लिए ! ◆ अर्थात जमीन, बिल्डिंग व पांच माइंस फ्री में दे दी ! ★ जनता ने सरकारी कंपनी (हिंदुस्तान जिंक) में धन लगाया, सरकार ने ( ZINC, LEAD, SILVER AND CADMIUM) की माइंस दी , ताकी खनिज काउपयोग जनहित में हो सके ! किन्तु 2002 में सरकार ने कंपनी को नुकसान में बता कर 10.00 रु. का शेयर को 3.66 रु.में बेच दिया जबकि आज उस शेयर की कीमत 306.00 रु. है ! ◆ अर्थात सरकार ने "आम जनता के साथ धोखा" किया ? ★ सरकार सरकारी कंपनी (हिंदुस्तान जिंक) में 6000 लोगो को रोजगार नही दे सकी, तो देश में लाखो लोगो को रोजगार कैसे देगी ? ★ सरकार ने सरकारी कंपनी (29.50% in Hindustan Zinc and 49.00% in Balco) को “नुकसान” में बताकर देश के खनिजों (ZINC,LEAD,SILVER, CADMIUM and Aluminum) को फ्री में कॉर्पोरेट (वेदान्ता लिमिटेड)को दिया, क्योकि यह दोनों 21000 करोड़ रु. में बेचा जबकि कॉर्पोरेट (वेदान्ता लिमिटेड) 7323 करोड़ रु. प्रतिवर्ष “मुनाफा” कमा रहे है ! ◆◆◆◆◆●●●●● निष्कर्ष ●●●●●◆◆◆◆ ★ सरकार आम जनता की सरकारी कंपनी (हिंदुस्तान जिंक) की जमीन, माइंस व खनिजों को फ्री में {1} कॉर्पोरेट (देशी) को दे दिया, तो इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में {1000} कॉर्पोरेट (देशी व विदेशी) से देश की जमीन व प्राकृतिक संसाधनों(पानी, जंगल व खनिज) को कैसे बचाएगी ? ★ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में नियंत्रण सरकारी कंपनी के हाथ में है, जिसमे सरकार का शेयर 49.00% है ! अर्थात इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की सरकारी कंपनी के नियंत्रण व अधिकार में देश 1/3 भूभाग होगा ! ◆ ◆ जो कभी भी सरकार "नुकसान बताकर" कॉर्पोरेट (विदेशी) को बेच सकती है ! ◆ ◆ ★★★★ तब देश व देश की आम जनता को "गुलाम होने से" भगवान भी नही रोक सकती है ! ★★★★ CA. Dinesh Sanadhya = 28.12.2017 www.dineshapna.blogspot.in



No comments:

Post a Comment