Monday 30 March 2020

★#कोरोना का इशारा :: लोट चलो #सनातन की ओर !★ ★#छठा दिन - #यथार्थ ज्ञान★ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ (२६) #कोरोना का इशारा है कि हम "सनातन धर्म" का पालन करें ! स्वच्छता का पालन करें, सामाजिक दूरीया रखें, विषाणुओं से बचाव के लिए अपरस, सूतक का पालन करें, हाथों की सफाई करें ! (२७) #कोरोना का इशारा है कि हम अपने आपको सर्वश्व मानने की भूल न करें ! "ईश्वर" की आराधना, पूजा, ध्यान व समर्पण करें ! (२८) #कोरोना का इशारा है कि हम कुछ समय अपने व अपने "परिवार के लिए" भी निकाले, क्योंकि हमे पितृ ऋण, मातृ ऋण, देव ऋण भी चुकाना है ! केवल "माया (पैसा) के लिए" ही नहीं दौडते रहे ! (२९) #कोरोना का इशारा है कि हम अपने "स्वास्थ्य" का भी ध्यान रखें ! योग, आसन, ध्यान व ईश्वर आराधना के साथ इम्यून सिस्टम भी ठीक रखना है जिससे हमारी "रोग प्रतिरोधक क्षमता" बढ़े ! (३०) इसलिए हमें अच्छे व सुखी जीवन के लिए "सनातन" को अपनाना है ! हमे "धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष" के साथ जीवन जीना है ! सभी "ऋण" चुकाने है ! सभी "कर्तव्य" निभाने है ! सभी "परम्पराओं व नियमों का पालन" स्वयं के अच्छे व सुखी जीवन के लिए करना है ! हमे "सनातन धर्म" को अपनाना ही होगा ! ■शेष कल .......... 15 दिनों तक लगातार ......... #dineshapna मजबूरी मे बना, मजबूत यथार्थ ज्ञानी - 30/03/2020





No comments:

Post a Comment