Thursday 26 March 2020

★#कोरोना ने पढाया #जीवन का पाठ :: जरूरी है #रोटी, #कपडा और #मकान !★ ★#दूसरा दिन - #यथार्थ ज्ञान★ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ (६) #कोरोना के कारण पूरे हिन्दुस्तान को #मकान के अन्दर बन्द होना पडा और हमे केवल #रोटी और #कपडा ही याद रहा ! सरकार ने भी केवल सभी के लिए #रोटी की ही व्यवस्था सुनिश्चित की है ! (७) नाथद्वारा श्रीनाथजी मन्दिर भी इस जीवन के सत्य को जानता था, इसलिए 348 वर्षों से बृजवासियों के लिए जीवन पर्यन्त मन्दिर की ओर से #रोटी, #कपडा और #मकान की व्यवस्था की जाती रही है, किन्तु पिछले 61 वर्षों से मन्दिर मण्डल का नियन्त्रण उन लोगों के हाथों मे है जिन्हें केवल "धन, जमीन व सम्पत्तियां" ही चाहिए, जिसके कारण मन्दिर की व्यवस्था गडबडाई व बृजवासियों के साथ अन्याय हो रहा है ! किन्तु #कोरोना ने 348 वर्ष पूर्व का पाठ इन सभी को 6 दिनों मे ही पढा दिया ! (८) हम ईश्वर के आभारी है कि उन्होंने केवल #कोरोना के नाम से "छोटा झटका" ही देकर इन्सान को अपनी औकात बता दी ! अभी भी समय है कि हम सम्भल जाये ! (९) हमें, नेताओं व बडे धनपतियों को समझना चाहिए कि #रोटी, #कपडा और #मकान के बाद की सभी चीजें एक सीमा के बाद हमारे कुछ काम की नहीं है ! जैसे आज हम करोड़ों की गाडी लेकर घुम नहीं सकते है, देश व विदेश मे सैर सपाटे नहीं कर सकते, फाईव स्टार होटल मे खाना नहीं खा सकते है, हिरे, मोती व सोने के जेवर पहनकर अन्य लोगो को दिखा भी नहीं सकते है, बडी रैलियां नहीं कर सकते है, दिखावे की शादी व पार्टियां नहीं कर सकते है, तो बेइमानी से कमाया अकूत धन व सम्पत्तियां सभी बेकार है ! आज अमीर और गरीब सभी समान हो गये है, हम सभी केवल अपने #मकान मे है, पुराने #कपडे ही पहन रहे है, और घर की #रोटी ही खा रहे हैं , फिर भी आज हम ईश्वर व सरकार को धन्यवाद दे रहे है कि हम #जिन्दा है ! (१०) इसलिए #कोरोना से पाठ सिखना चाहिए कि "प्रकृति व जीवो का अत्यधिक दोहन न करें", आम आदमी के साथ "बेइमानी, लूट व धोखा न करें", अति विलासिता की ओर दौड़ न लगाये, लोभ, लालच, ईष्र्या, मिलावट, चोरी, लूट व भ्रष्टाचार न करें ! ईश्वर सभी को सद्बुद्धि दे ! ■ शेष कल ......... 19 दिनों तक लगातार ........... #dineshapna मजबूरी मे बना मजबूत यथार्थ ज्ञानी - 26/03/2020







No comments:

Post a Comment