Friday 6 March 2020

★क्या नाथद्वारा टेम्पल बोडँ का गठन ज्यादा आय करने के लिए किया ? या मन्दिर की स्थाई सम्पत्तियों के दुरुपयोग के लिए ?★ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ● 2011-12 मे बचत 29.33 करोड़ रु. यानी कुल की 42.76% थी, जबकि 2018-19 मे बचत 31.16 करोड़ रु. यानी कुल आय की 34.36% ■◆■ अर्थात् ~~ "7 वर्षों मे बचत मे कमी" ~~ हुई ! ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• ● इन 7 वर्षों मे कई जमीनो का क्या सदुपयोग हुआ ? • वल्लभ विलास • प्रितम पोली • मीरा मन्दिर • गिरिराज परिक्रमा ! ● इन 7 वर्षों मे कई जमीनो का क्या अधिकार मन्दिर के हाथो से गया ? • लालबाग बस स्टैंड, नाथद्वारा • सूरत • गोकुल • मथुरा ! •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• ● क्या मन्दिर के बृजवासी सन्तुष्ट है ? ● क्या वैष्णव प्रसाद व दर्शन व्यवस्था से सन्तुष्ट है ? यदि "ना" , तो बोडँ अपने कर्तव्यो की पालना मे "फेल" है ! •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• ● क्या बोडँ मेम्बर्स फायदे मे है ? ● क्या बडे अधिकारी व नेता फायदे मे है ? यदि "हाँ" , तो बोडँ अपने कर्तव्यों की पालना सही नहीं कर रहा है ! ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• ★ नाथद्वारा मन्दिर मण्डल के गठन का मुख्य उद्वेश्य ★ :- ● श्रीनाथजी की सेवा व्यवस्था व सेवा करने वालो का पूर्ण रुप से ध्यान व सन्तुष्ट रखना ! ● श्रीनाथजी की सम्पत्तियों का सदुपयोग व सुरक्षा करना ! ● वैष्णवो के लिए अच्छी दर्शन व ठहरने की व्यवस्था तथा प्रसाद व भोजन व्यवस्था करना ! CA. Dinesh Sanadhya - 06/03/2020 www.dineshapna.blogspot.com




















No comments:

Post a Comment