Friday 27 March 2020

★#कोरोना ने बताया फर्क :: आवश्यक व अनावश्यक मे !★ ★#तीसरा दिन - #यथार्थ ज्ञान★ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ (११) #कोरोना ने बताया कि सरकार को आम आदमी के लिए पहले #भोजन, #पानी, #बिजली, #मकान, #स्वास्थ्य, #शिक्षा की जरूरतो को पूरा करनी चाहिए ! उसके बाद कार, बुलट ट्रेन, हवाई जहाज, पर्यटन, सैर सपाटे के स्थान की व्यवस्था करनी चाहिए ! (१२) #कोरोना ने बताया कि पहले ईश्वर/अल्लाह/गोड/गुरुग्रंथ साहिब को स्वयं के अन्दर खोजे व जाने, उसके बाद बाहर #मन्दिर/#मस्जिद/#चर्च/#गुरुद्वारे मे जाकर ढूंढे ! (१३) #कोरोना ने बताया कि पहले अपने परिवार के साथ रहे ! उसके बाद दोस्तो व समाज के साथ रहे ! पहले स्वयं सुरक्षित रहे ! फिर दूसरों को सुरक्षित करें ! #जान है, तो जहान है ! (१४) #कोरोना ने बताया कि देश मे 80 करोड़ #आम आदमी जीवित रहने के लिए प्रतिदिन कमाते है ! शेष 55 करोड़ व्यक्ति ही केवल अच्छा जीवन बनाने के लिए कमाते है ! और उसमें से से भी कुछ लोग केवल बेईमानी करके व आम आदमी के अधिकारो को छिनकर, लूट का माल इकट्ठा करने के लिए ही काम करते है ! (१५) #कोरोना ने जब यह फर्क बता ही दिया, तो स्वयं को #बेईमानी, #भ्रष्टाचार व #लूट से दूर होकर कुछ दूसरों के लिए भी जीना चाहिए ! #सरकार को भी सबसे पहले #आमआदमी की आवश्यकताओ (सभी को रोटी, कपडा, मकान, स्वास्थ्य, शिक्षा) को पूरा करने के बाद ही दूसरा काम करना चाहिए ! #आमआदमी के लिए पहले काम करे, उसके बाद ही #धनपतियों के लिए काम करना चाहिए ! ■शेष कल .......... 18 दिनों तक लगातार ......... #dineshapna मजबूरी मे बना, मजबूत यथार्थ ज्ञानी - 27/03/2020






No comments:

Post a Comment