Sunday 22 March 2020

★आओ ! कुछ दूसरों के लिए भी सोचे व करें !★ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ●आज #जनताकफ्यू हो गया, कल से #लाँकडाऊन (9 दिन) के बारे मे सोचे ! ●हमारे मोहल्ले व गाँव/शहर के दैनिक मजदूरी करने वालों / गरीब व्यक्तियों के बारे मे सोचे, जिन्हें नौ दिन तक मजदूरी नहीं मिलेगी या नौ दिन तक का राशन नहीं है ! ●उनके लिए आटा, दाल, बिस्किट की व्यवस्था कैसे करें ? ●उनकी पहचान कैसे करें ? ●उनके लिए खाना बना कर पहुँचाये कैसे ? ●हमें राजसमन्द व उसके प्रत्येक गाँव के प्रत्येक वाडँ के बारे मे सोचना व करना है ! ◆◆◆◆◆उपाय◆◆◆◆◆ ●सरकार से पहचान कराये व राशन की व्यवस्था कराये ! ●प्रत्येक वाडँ से 5 व्यक्तियों (स्वयं सेवी) का चयन कर उनसे मदद ले ! ●कल प्रशासन के साथ मिटींग करें व निर्णय ले ! ●हम जनता से करीब राजसमन्द मे 15 - 20 व्यक्ति तन, मन, धन से तैयार है ! ★★केवल कार्य योजना बना कर, अमल करने की देर है !★★ CA.Dinesh Sanadhya - 22/03/2020 Founder - Apna Trust, Rajsamand.











No comments:

Post a Comment