Saturday 12 September 2020

धर्म का प्रचार अमेरिका मे 11/09/1893 धर्म बचाने हेतु नाथद्वारा मे 11/09/2017 ◆◆◆◆>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>◆◆◆◆ स्वामी विवेकानंद ने 11/09/1893 को अमेरिका मे कहा कि मै उस धर्म से हूँ जिसमे सहनशीलता व सार्वभौमिक स्वीकृति है ! जब स्वामी विवेकानंद जी हिन्दू धर्म के बारे मे धर्म अनभिज्ञ व्यक्तियों के बीच अपनी बात कह सकते है, तो ................ हम बृजवासी अपने धर्म की रक्षा के लिए धर्म के बारे मे अधर्म मे लिप्त व्यक्तियों के बीच अपनी बात क्यों नहीं कह सकते है ? श्रीनाथजी की आज्ञा से, स्वामी विवेकानंद की प्रेरणा से एक बृजवासी ने नाथद्वारा व नाथद्वारा मन्दिर मण्डल के द्वारा हो रहे जन विरोधी कार्यों के लिए आवाज उठाई 11/09/2017 को ! उक्त समस्या के "धर्मयुक्त समाधान" के लिए "सामाजिक अंकेक्षण" की माँग 11/09/2019 को की व पुनः 11/09/2020 को ! ◆◆◆◆>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>◆◆◆◆ दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी १२/०९/२०२० #dineshapna
























































 

No comments:

Post a Comment