Saturday 26 September 2020

◆प्रशासन जमीन को अतिक्रमण मुक्त करावे !◆ ●●●●>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>●●●● सुप्रीम कोर्ट ने जगपाल सिंह v/s पंजाब सरकार मे सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को निर्देशित कर कहा कि....... ◆सरकारी जमीन (बिलानाम, चरागाह व अन्य) की सुरक्षा व अतिक्रमण मुक्त कराने की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर व PLPC की है ! ◆कोई भी अतिक्रमण ●कितना भी पुराना हो ●कितना भी उसपर खर्च किया हो ●कितना भी राजनैतिक पहुंच हो, उस अवैध अतिक्रमण को जायज नहीं ठहराया जा सकता है ! ◆इसमें कोई सन्देह नहीं है कि किसी भी जमीन पर अतिक्रमण को हटाना नियम व रेगुलेशन है ! ●●●●>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>●●●● राजसमन्द प्रशासन अब तो जागे व इन्हें अतिक्रमण मुक्त करावे ! ◆राजसमन्द झील व तालाबों को ! ◆सभी गांवों की चरागाह भूमि को ! ◆वन व बिलानाम भूमि को ! ◆मन्दिर व पालिका भूमि को ! ●●●●>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>●●●● अतिक्रमण हटाने के लिए संविधान, सुप्रीम कोर्ट, जयपुर हाईकोर्ट व जोधपुर हाईकोर्ट का आदेश है, अब किसका इन्तजार ! ●●●●>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>●●●● दिनेश सनाढ्य - 26/09/2020 www.dineshapna.blogspot.com







 

No comments:

Post a Comment