Tuesday 8 September 2020

★ राजसमंद झील , गोमती व तालेड़ी नदी से अतिक्रमण हटाने के लिए ज्ञापन ! - आप, राजसमन्द ★ राजसमंद ! झील , गोमती व तालेड़ी नदी के पेटे की जमीन व सरकारी जमीन पर अतिक्रमण है , उन सभी को अपने सरकारी रेकार्ड से देख कर , अतिक्रमण को हटाए व अतिक्रमणकारियो पर दंडात्मक कार्यवाही करने के लिए जिला कलेक्टर को आम आदमी पार्टी के दिनेश सनाढ्य व अमित वर्मा द्वारा ज्ञापन दिया ! ज्ञापन में कहा कि राजसमंद झील , गोमती व तालेड़ी नदी के पेटे की जमीन पर कई स्थायी व अस्थायी निर्माण किये जा चुके है , उन सभी की सूची बना कर हटाए जाये ! यदि राजसमंद झील के पेटे की जमीन पर स्थायी व अस्थायी निर्माण हेतु ग्राम पंचायत / नगर परिषद / प्रशासन के द्वारा स्वीकृति जारी की गई है तो उसकी भी सूची बना कर वेधता की जांच कर , दोषी व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही करे ! तालेड़ी नदी के फोरलेन के पास सद्भाव कंपनी के द्वारा भराव डालकर तालेड़ी नदी के बहाव क्षैत्र को अवरुद्ध कर दिया है जो हटाया जाये ! दिनेश सनाढ्य जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन में कहा कि उपरोक्त सभी नदी व झील की स्थिति अब्दुल रहमान के जोधपुर हाई कोर्ट के निर्णय के अनुसार 15/08/1947 स्थिति कायम की जाये ! इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के जगपाल सिंह केस के आदेशानुसार पब्लिक लैंड प्रोटेक्शन सेल बनानी है , जयपुर हाई कोर्ट के जगदीश प्रसाद मीणा केस के आदेशानुसार पब्लिक लैंड प्रोटेक्शन सेल व सभी प्रकार की सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त करने की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर की है ! अभी 30/07/2020 को जोधपुर हाई कोर्ट के दिनेश माली केस के आदेशानुसार पब्लिक लैंड प्रोटेक्शन सेल राजसमंद में बना कर तीन माह में सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त करनी है ! दिनेश चन्द्र सनाढ्य जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी, राजसमन्द








 

No comments:

Post a Comment