Friday 11 September 2020

★मंदिर मंडल के सामाजिक अंकेक्षण की मांग - श्रीजी सेवा सोसाइटी★ राजसमंद ! नाथद्वारा मंडल के द्वारा मंदिर की जमीन व सम्पतियो की पूर्ण सुरक्षा नही कर पाने तथा मंदिर के धन का पूर्ण सदुपयोग नही कर पाने के कारण मंदिर मंडल का सामाजिक अंकेक्षण ब्रजवासियो के द्वारा किया जाने हेतु मुख्यमंत्री को पत्र जिला कलेक्टर के मार्फ़त दिया ! इसके साथ ही मुख्य निष्पादन अधिकारी व मुख्य सचिव को पुनः स्मरण पत्र लिखा ! श्रीजी सेवा सोसायटी, अध्यक्ष दिनेश चन्द्र सनाढ्य ने बताया गया कि नाथद्वारा बोर्ड मैम्बर्स की जिम्मेदारी है कि नाथद्वारा मंदिर की जमीन व सम्पतियो की सुरक्षा करे , किन्तु पिछले कई वर्षो से देखा है कि नाथद्वारा बोर्ड मैम्बर्स अपनी जिम्मेदारी उठाने में असमर्थ रहे है ! इसके कुछ उदहारण यह है कि (१) नाथद्वारा मंदिर की लाल बाग़ में आरजी नंबर 1627 है जिसे नगर पालिका को किराये पर दी थी, किन्तु नगर पालिका, नाथद्वारा ने गलत तरीको से अपने नाम करके, उकत जमीन बेच दी ! (२) नाथद्वारा मंदिर की एक जमीन कोडुकोटा, भीलवाड़ा में जमीन थी, जिसको अनधिकृत रूप से सरकारी विभागों ने निर्माण करके कब्ज़ा कर लिया है ! (३) नाथद्वारा बड़ा बाजार स्कुल का भवन अच्छा व मजबूत दो मंजिल का बना हुवा था, किन्तु नाथद्वारा बोर्ड मैम्बर्स ने उसे तोड़कर, उसी स्थान पर पुनः दो मंजिल का स्कुल निर्माण करके मंदिर को करोडो रुपया का नुकसान कर रहे है ! (४) इसके अलावा अन्य होटल व धर्मशाला का निर्माण किया जा रहा है, उसमे समुचित पार्किंग की व्यवस्था नही होने के कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ! बृजवासियों के द्वारा ही सामाजिक अंकेक्षण किया जाये ! इसका कारण दिनेश चन्द्र सनाढ्य ने बताया गया कि हम ब्रजवासी 611 वर्षो से श्रीनाथजी के सेवा व सुरक्षा की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे है तथा वल्लभकुल के महाराजश्री 514 वर्षो से श्रीनाथजी के सेवा व सुरक्षा की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे है, किन्तु पिछले कुछ दशकों से वल्लभ कुल के महाराजश्री अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से निर्वहन नही करने के कारण, सरकार ने नाथद्वारा टेम्पल बोर्ड का गठन किया ! किन्तु इस नाथद्वारा टेम्पल बोर्ड के गठन का पूर्ण अधिकार वल्लभकुल के महाराजश्री को ही देने व हम बृजवासियों को नाथद्वारा टेम्पल बोर्ड में शामिल नही होने के कारण श्रीनाथजी की जमीन, धन व सम्पतियो की पूर्ण सुरक्षा नही हो पा रही है ! इसलिए हम ब्रजवासियो को नाथद्वारा टेम्पल बोर्ड मैम्बर्स बनाया जाये तथा इसके पूर्व हम ब्रजवासियो को सामाजिक अंकेक्षण की स्वीकृती प्रदान की जाये ! श्रीजी सेवा सोसायटी सचिव अमित वर्मा ने बताया गया कि अब बृजवासी जाग गया है कि जब श्रीनाथजी स्वयं ने बृजवासियों को सखा बनाया है तो उसे श्रीनाथजी से दूर करके उसके अधिकार से वंचित क्यों किया जा रहा है ? (दिनेश चन्द्र सनाढ्य) अध्यक्ष - श्रीजी सेवा सोसायटी (अमित वर्मा) सचिव (सोशल) - श्रीजी सेवा सोसायटी



















 

No comments:

Post a Comment