Monday 21 September 2020

महाभारत मे द्रौपदी का "चीर हरण" ! नाथद्वारा मन्दिर की "सम्पत्ति हरण" ! ●●●●>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>●●●● ●महाभारत मे स्त्री शब्द "चीर" का हरण हुआ, जिसे श्रीकृष्ण ने बचाया ! नाथद्वारा मन्दिर मे स्त्री शब्द "सम्पत्ति" का हरण हो रहा है, जिसे श्रीकृष्ण ही बचायेंगे ! ●महाभारत मे "चीर हरण" को मूक दर्शक बनकर सभी सक्षम व जिम्मेदार लोग देख रहे थे, जिसका परिणाम उन्हें भुगतना पडा ! नाथद्वारा मन्दिर मे "सम्पत्ति हरण" को मूक दर्शक बनकर सभी सक्षम व जिम्मेदार लोग देख रहे है, जिसका परिणाम उन्हें भुगतना पडेगा ! ●महाभारत मे "चीर हरण" का मूल कारण पाण्डवों द्वारा अपने अधिकारों को छोडना व कौरवों द्वारा कपटपूर्वक पाण्डवों के अधिकारो को छिनना ! नाथद्वारा मन्दिर मे "सम्पत्ति हरण" का मूल कारण बृजवासियों द्वारा अपने अधिकारों को छोडना व बोर्ड मैम्बर्स द्वारा कपटपूर्वक बृजवासियों के अधिकारो को छिनना ! ●महाभारत मे कौरवों को "चीर हरण" की जरूरत नहीं थी, केवल अनावश्यक उनके द्वारा अधर्म करना था, जिसका परिणाम सर्वनाश था ! नाथद्वारा मन्दिर मे बोर्ड मैम्बर्स को "सम्पत्ति हरण" की जरूरत नहीं है, केवल अनावश्यक उनके द्वारा अधर्म करना है, जिसका परिणाम सर्वनाश होगा ! ★जयश्रीकृष्ण★ ★◆★ ★श्रीकृष्णार्पण★ दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी - 22/09/2020 www.dineshapna.blogspot.com





 

No comments:

Post a Comment