Wednesday 23 September 2020

किसान विरोधी कृषि बिल का विरोध - आम आदमी पार्टी राजसमंद ! किसानों से जुड़े बिलों को राज्यसभा में पारित कराने के फर्जीवाड़े और असंवैधानिक प्रक्रिया का विरोध कर रहे सांसदों के निलम्बन करना गलत है ! महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन में जिला अध्यक्ष आदमी पार्टी, दिनेश चंद्र सनाढ्य ने बताया कि पूरा देश जानता है कि भारतीय जनता पार्टी के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है। फिर भी संसदीय परम्पराओं को तोड़ कर किसान विरोधी बिलों को नियम विरुद्ध जा कर इस सरकार ने राज्यसभा में ध्वनिमत के फर्जीवाड़े के आधार पर पारित घोषित कर दिया है। ये कार्यवाही पूरी तरह असंवैधानिक, संसदीय परम्पराओं और नियमों के विरुद्ध है। इस गैर कानूनी प्रक्रिया से देश में प्रजातांत्रिक परम्पराओं की विश्वसनीयता को जबरदस्त धक्का लगा है। महामहिम राष्ट्रपति को निवेदन किया कि यह बिल किसान विरोधी होने के साथ गलत तरीके से राज्य सभा में पारित किया गया है ! देश में प्रजातांत्रिक मूल्यों, संसदीय परम्पराओं और संविधान को बचाने की अंतिम जिम्मेदारी आपकी है। लिहाजा आम आदमी राजस्थान जिला राजसमंद आपसे अपील करती है कि आप बिलों को मंजूरी नहीं दें और सांसदों का निलम्बन समाप्त करने के लिए सरकार व राज्यसभा को निर्देशित करें। ज्ञापन देने में अमित वर्मा जिला सचिव आम आदमी पार्टी व विधानसभा उपाध्यक्ष रणवीर सिंह भाटी साथ में थे ! अमित वर्मा जिला सचिव, आम आदमी पार्टी







 

No comments:

Post a Comment