Friday 25 September 2020

समझदार बोर्ड सदस्यों को सकारात्मक सुझाव ! बृजवासी की माने, मन्दिर व जनहित मे सुझाव ! ●●●●>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>●●●● दिल्ली वाली धर्मशाला को तोड़कर नया निर्माण करने मे 30 करोड़ रुपये खर्च करने के बजाय एक बृजवासी का जनहित मे सकारात्मक पहल हैं, कि ..........….............. ◆पार्किंग सुविधा :- 200 चार पहिया व 1000 दो पहिया वाहनों की पार्किंग हो सकती है ! ◆रोजगार के अवसर :- 500 दुकानों का निर्माण कर, 1000 व्यक्तियों को नया रोजगार दे सकते है ! ◆वैष्णवों को सुविधा :- 100 कमरे बन सकते है, जिनका किराया मात्र 10/- प्रतिदिन होगा ! ◆धन की बचत :- 30 करोड़ रुपये के स्थान पर मन्दिर मण्डल की इससे कम राशि खर्च हो सकती है ! ◆नियमित आय :- 30 लाख रुपये महिने की मन्दिर मण्डल को निश्चित आय हो सकती है ! ●●●●>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>●●●● ■यदि इसके विपरीत बोर्ड सदस्य 30 करोड़ रुपये खर्च करते है, तो यह मन्दिर मण्डल के धन का अपव्यय है ! ■जैसे बड़ा बाजार स्कूल तोड़कर, वापस स्कूल बना रहे है, और 12 करोड़ रुपये व्यर्थ खर्च किये जायेंगे ! ■इस प्रकार बोर्ड सदस्य चाहे तो 42 (30+12) करोड़ रु. के अपव्यय रोक सकते है ! ●●●●>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>●●●● दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी - 25/09/2020 www.dineshapna.blogspot.com






 

No comments:

Post a Comment