Wednesday 2 September 2020

★*बृजवासी अपने सखा श्रीनाथजी के लिए जागे !* ★ ◆◆◆◆>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>◆◆◆◆ *बृजवासी जागरण के 21 सूत्र* (01) *सभी बृजवासी एक हो।* (02) *भगवान श्रीकृष्ण को अपना सखा माने ।* (03) *छोटे छोटे संगठनों के बृजवासी कोष बने*! (04) *कोष से गरीब बृजवासी परिवारोंं की मदद हो।* (05) *हर बृजवासी कोई न कोई तकनीक व व्यावसायिक शिक्षा सीखें*! (06) *बृजवासी अधिकारी, प्रधानाचार्य, नेता, उद्योगपति, सीए, वकील, कानून के अंदर बृजवासी के काम को यथा संभव हो तो आगे बढ़कर मदद करे ।* (07) *सभी बृजवासी अपने को हिन्दू मानते हुए सभी हिन्दुओं की भलाई व शक्ति के लिए मिलकर कार्य करें ।* (08) *पढ़े लिखे व सक्षम बृजवासी नाथद्वारा व मन्दिर के लिए कुछ न कुछ कार्य अवश्य करे ।* (09) *बृजवासी आपसी सहयोग की भावना रखे, लेकिन पैसो और लेन - देन को व्यवहार कुशल अवश्य रखे ।* (10) *बृजवासी होने पर गर्व करें, और अपने नाथद्वारा मन्दिर व श्रीनाथजी की सम्पत्तियों के नुकसान होने पर बोले, चुप नहीं रहे ।* (11) *सभी बृजवासीयो की सातो जाति एकजुट रहे, और बोर्ड मेम्बर्स, अधिकारी, सरकार व नेताओं के अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाये !* (12) *बृजवासी बृजवासी की निंदा कभी न करे। यदि कोई करता है, तो तार्किक विरोध करे ।* (13) *सभी बृजवासी प्रति दिन मंदिर जाएं और यथाशक्ति दान करें ।* (14) *संगठित होकर रहे, और किसी भी बृजवासी पर संकट आने पर मिलकर मुकाबला करे ।* (15) *प्राचीन व आधुनिक शिक्षा प्राप्त करे, बृज व वल्लभ सम्प्रदाय के नियम व परम्पराओं का पालन करें ।* (16) *नाथद्वारा मन्दिर व श्रीनाथजी की सम्पत्ति व परम्पराओं की रक्षा के लिए मन्दिर बोर्ड सदस्यों व महाराजश्री पर आश्रित न रहे, बृजवासी स्वयं आगे आये व महाराजश्री की सहायता करें ।* (17) *जीविका के लिए जो भी काम मिले, श्रीनाथजी का नाम लेकर करे ।* (18) *श्रीनाथजी में आस्था रखें । श्रीनाथजी का प्रचार प्रसार करें । सभी बृजवासी घर मे श्रीनाथजी की सेवा करते हुए सनातन धर्म का पालन करें और रक्षा करें ।* (19) *नाथद्वारा मन्दिर की परम्पराओं व श्रीनाथजी को नुकसान पहुंचाने वालों को सभी के समक्ष रखें व आवाज उठाये ।* (20) *महाराजश्री को वल्लभाचार्य जी समझे, तो यह आशा करें कि महाराजश्री भी वल्लभाचार्य जी जैसा आचरण करें ।* (21) *अपने पूर्वजों ने श्रीनाथजी, सच्चाई व सेवा के लिए अपना पूरा जीवन व जरूरत पडने पर प्राण तक दिये तो अब अपने जीवन के कुछ दिन व सच्चाई के लिए आवाज जरूर उठाये ।* *सभी बृजवासी आपस मे जय श्री कृष्ण,जय श्रीजी,या जय गिरिराज धरण का संबोधन करें।* *सभी बृजवासी एकजुट रहे,!* *अगर आप बृजवासी है, तो इस संदेश को अपने सभी बंधुओं तक जरूर भेजे और बार बार भेजे।*🙏 *बृजवासी एकता जिंदाबाद*, 👍👍👍👍👍👍👍👍 ★जय श्री कृष्ण★ जय भारत ★जय श्रीनाथद्वारा★ दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी - 02/10/2020 www.dineshapna.blogspot.com





















 

No comments:

Post a Comment