Tuesday 3 August 2021

सावन मे आनंद की अनुभूति करें ! !२! शिव की पूजा करें ! शिव से सीखें ! ★मृत्यु के सत्य को हमेशा याद रखें :- भगवान शिव श्मशान की राख (भस्म) शरीर पर धारण करते है ! इसके द्वारा यह सन्देश देते है कि यह शाश्वत सत्य है कि एक दिन यह शरीर राख होने वाला है अतः शरीर से ज्यादा आत्मा की शुद्वि का हमेशा ध्यान रखें ! यह बात हमेशा व प्रत्येक पल याद रखे ! आप भी अपनी जिंदगी में अच्छे कर्म करे व मृत्यु को प्रति पल सामने रखते हुए कार्य करे ! ★प्रेम से दिया, सभी स्वीकार करें :- शिवजी गुलाब के साथ आक के फूल को व केवडे के साथ धतूरे को भी स्वीकार करते है अर्थात् भक्त जो भी प्रेम से अर्पित करता है उसे सहर्ष स्वीकार करते है ! आपको भी कोई भी प्रेम से कम या ज्यादा, छोटा या बड़ा, साधारण या कीमती भेट दे, तो उसे सहर्ष स्वीकार करें ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #03/08/2021 #dineshapna





 

No comments:

Post a Comment