Sunday 15 August 2021

★सेवा के साथ व्यवसाय★ दिनेश चन्द्र सनाढ्य ---- एक SA (Social Activist) ---- एक CA (Chartered Accountant) कोरोनाकाल मे स्वास्थ्य क्षैत्र मे बेहतर कार्य करने वाले 2 डॉक्टर व 6 स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान अपना ट्रस्ट की ओर से 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर किया गया । कोरोनाकाल मे स्वास्थ्य के क्षैत्र मे सराहनीय कार्य करने वाले डॉक्टर मनीष मीणा, पूजा गुर्जर व स्वास्थ्यकर्मी हेमन्त कुमार कुमावत, युवराज द्विवेदी, ओम प्रकाश पहाडिया, सुनिता वाल्मीकि, सम्पत लाल पूबिँया, रतन लाल भील को सम्मानित किया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डाँ. इकरामुद्दीन चुडीगर , मुख्य अतिथि संस्थापक अध्यक्ष सीए. दिनेश सनाढ्य व विशिष्ट अतिथि डाँ. महेश जाट ने की । इस अवसर पर सीए. दिनेश सनाढ्य ने कहा कि आज हम 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाये, कल से सम्पूर्ण आजादी के लिए लड़ाई शुरू करें ! स्वतंत्रता दिवस को शहीदो को नमन करते हुए हमें आजादी व देश प्रेम की प्रेरणा लेने की आवश्यक है क्योंकि 75 वर्ष के बाद भी हमें सम्पूर्ण आजादी नहीं मिली है व अभी भी हमारे देशप्रेम मे कमी है । हमें अभी भी इन्तजार है कि सम्पूर्ण आजादी कब मिलेगी ? हमें आजादी चाहिए ◆ गरीबी से ! ◆अशिक्षा से ! ◆मँहगाई से !◆अंग्रेजी कानूनों से ! ◆हिन्दू विरोधी कानून से ! ◆सरकारी लालफीताशाही से ! ◆बेरोजगारी से ! ◆भ्रष्टाचार से ! ◆मिलावट से ! इसके लिए शेष 364 दिन हमें आजादी की लड़ाई लड़नी है । आज हम सभी 75 वे स्वतंत्रता दिवस पर प्रण ले व प्रेरणा ले कि हम सभी मिलकर आजादी की दूसरी लड़ाई शेष 364 दिन लड़े । अब हमें खून बहाने की जरूरत नहीं है । केवल लोकतांत्रिक तरीकों से कानूनी तरीको से व एकजुट होकर लड़ना होगा । प्रयास करें, सफलता सुनिश्चित है । संचालन रविनंदन सिंह चारण ने किया । ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ सीए. दिनेश सनाढ्य ने आयकरदाताओं की समस्याओं के लिए ज्ञापन दिया । आयकर ई फाइलिंग पोर्टल पर पिछले ढाई महीने से आ रही समस्याओं के लिए एक जागरूक नागरिक व सीए की हैसियत से एक ज्ञापन वित्तमंत्री निर्मला सितारमण के नाम दिया । ज्ञापन मे कहा कि आयकर विभाग ने 7 जून 2021 को नया पोर्टल चालू किया किन्तु अभी तक सही तरीक़े से चल नहीं रहा है इसके कारण रिर्टन फाईलिग, डिमांड, अपील फाईलिग व 80 जी रिन्यूअल के कार्य नहीं हो पा रहे है । इसके कारण व्यक्ति को अनावश्यक डिमांड पर ब्याज का भार पड़ रहा है व जिन्हें लोन लेना है वह लोन नहीं ले पा रहे है । इस समस्या को आयकर अधिकारी व उदयपुर मे प्रिंसिपल कमिश्नर इन्कमटैक्स के सामने रखा तो उन्होंने भी असमर्थता जताई । अब व्यक्ति के पास दो ही रास्ते बचे है एक तो वित्तमंत्री को अपनी समस्या से अवगत कराये, दूसरा प्रधानमंत्री को अपनी बात कहे और पूछे कि जब पुराना आयकर पोर्टल सही काम कर रहा था तो 4200 करोड़ रुपये खर्च करने की क्या आवश्यकता थी ? सीए. दिनेश चन्द्र सनाढ्य - एक CA (Chartered Accountant) - एक SA (Social Activist) - एक PA (Political Analyst) - एक ST (Spiritual Thinker) - एक FLM (Founder of Life Management) #15/08/2021 #dineshapna


























































 

No comments:

Post a Comment