Saturday 7 August 2021

सावन मे आनंद की अनुभूति करें ! !६! शिव की पूजा करें ! शिव से सीखें ! ★कभी न करें ये तीन काम करने की इच्छा आगे भगवान शिव कहते हैंं । किसी भी मनुष्य को मन, वाणी और कर्मों से पाप करने की इच्छा नहीं करनी चाहिए । क्योंकि मनुष्य जैसा काम करता है उसे वैसा फल भोगना ही पड़ता है । यानि मनुष्य को अपने मन में ऐसी कोई बात नहीं आने देना चाहिए जो धर्म-ग्रंथों के अनुसार पाप मानी जाए । ना अपने मुंह से कोई ऐसी बात निकालनी चाहिए और ना ही ऐसा कोई काम करना चाहिए जिससे दूसरों को कोई परेशानी या दुख पहुँचे । ★यह एक बात समझ लेंगे तो नहीं करना पड़ेगा दुखों का सामना । शिव मनुष्योंं को कहते हैं, मनुष्य की तृष्णा यानि इच्छाओं से बड़ा कोई दुःख नहीं होता और इन्हें छोड़ देने से बड़ा कोई सुख नहीं है । मनुष्य का अपने मन पर वश नहीं होता । हर किसी के मन में कई अनावश्यक इच्छाएं होती हैं और यही इच्छाएं मनुष्य के दुःखों का कारण बनती हैं । जरूरी है कि मनुष्य अपनी आवश्यकताओं और इच्छाओं में अंतर समझे और फिर अनावश्यक इच्छाओं का त्याग करके शांत मन से जीवन बिताएँ । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #07/08/2021 #dineshapna



 

No comments:

Post a Comment