Wednesday 4 August 2021

सावन मे आनंद की अनुभूति करें ! !३! शिव की पूजा करें ! शिव से सीखें ! ★शिव देवता और असुर दोनों के प्रिय :- भगवान शिव को देवों के साथ असुर, दानव, राक्षस, पिशाच, गंधर्व, यक्ष आदि सभी पूजते हैं । वे रावण को भी वरदान देते हैं और राम को भी । उन्होंने भस्मासुर, शुक्राचार्य आदि कई असुरों को वरदान दिया था । शिव, सभी आदिवासी, वनवासी जाति, वर्ण, धर्म और समाज के सर्वोच्च देवता हैं । हम भी सभी की भलाई के लिए कार्य करें तो हम सभी के प्रिय होगे । ★शिव का विरोधाभासिक परिवार है, तो भी एकता :- शिवपुत्र कार्तिकेय का वाहन मयूर है, जबकि शिव के गले में वासुकि नाग है । स्वभाव से मयूर और नाग आपस में दुश्मन हैं । इधर गणपति का वाहन चूहा है, जबकि सांप मूषकभक्षी जीव है । पार्वती का वाहन शेर है, लेकिन शिवजी का वाहन तो नंदी बैल है । इस विरोधाभास या वैचारिक भिन्नता के बावजूद परिवार में एकता है । हमें भी हमेशा एकता बनाये रखना है, चाहे विरोधाभास भी हो । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #04/08/2021 #dineshapna







 

No comments:

Post a Comment