Sunday 22 August 2021

★रक्षाबंधन की शुभकामनाएं !★ यह रक्षा का बन्धन है जो बहन राखी बाँधकर भाई से प्रेम व रक्षा की कामना करती है ! 【बहन राखी (प्रेम, त्याग व समर्पण) बाँधती है और भाई "रक्षा" करता है ! एक रक्षक है तो दूसरा रक्षित है !】 अब रक्षाबंधन होता है (देश - हम, धर्म - हम, समाज - हम, पर्यावरण - हम के बीच) इसलिए राखी ●देश की रक्षा, ●धर्म की रक्षा ●समाज हितों की रक्षा ●पर्यावरण की रक्षा के लिए भी बाँधी जाने लगी है ! 【यहाँ देश, पर्यावरण, धर्म व समाज सभी हमारी रक्षा करने का कार्य करते है किन्तु क्या हम राखी बाँधने वाले अपना धर्म (प्रेम, त्याग व समर्पण) निभा रहे है ?】 ★क्या हम "देश" के लिए कुछ कर रहे है ? ★क्या हम "धर्म" के लिए कुछ कर रहे है ? ★क्या हम "समाज" के लिए कुछ कर रहे है ? ★क्या हम "पर्यावरण" के लिए कुछ कर रहे है ? यदि "हाँ" तो हम "सभी को" देश, धर्म, समाज व पर्यावरण के लिए करना चाहिए ! यदि "नहीं" तो "हम स्वयं" को देश, धर्म, समाज व पर्यावरण के लिए करना चाहिए ! 【कहने से पहले करना चाहिए !】 हम रक्षाबंधन पर देश, धर्म, समाज व पर्यावरण की रक्षार्थ कृत संकल्प लेते है, कोई भी अपने अधिकार रक्षार्थ सम्पर्क (लोक अधिकार मंच या अपना ट्रस्ट - 9414170270 पर) कर सकता है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #22/08/2021 #रक्षाबंधन #dineshapna


 

No comments:

Post a Comment