Monday 27 December 2021

नाथद्वारा मे विकास बन रहा है, व्यवधान का कारण ! खास आदमी करे गलती, आम आदमी भुगते सजा ! खास आदमी करें अतिक्रमण, साथ दे नगरपालिका ! बहुमंजिला ईमारतें / होटलों का नियमों के विरुद्ध निर्माण खास आदमी (नेता, अधिकारी व धनपति) की मनमानी / लोभ / लापरवाही से हो रहा है जिसके कारण यातायात / पार्किंग की समस्या बढ़ रही है, और जिसके कारण आम आदमी ही परेशान हो रहा है ! ◆खास आदमी "बहुमंजिला ईमारतें" बना रहे है जिसमें अतिरिक्त एक या दो मंजिल बिना निर्माण स्वीकृति के बना रहे है ! इसके साथ ही सभी फ्लैट हेतु पर्याप्त पार्किंग नहीं है, तथा पर्याप्त सेट बैक भी नहीं छोड़ा है ! जिस कारण ज्यादातर चार पहिया वाहन रोड़ पर पार्क किये जाते है जिससे यातायात बाधित हो रहा है ! ◆खास आदमी "होटल" बना रहे है , उसमें नियमानुसार पार्किंग नहीं है ! जिस कारण गेस्ट (ग्राहकों) को चार पहिया वाहन सड़कों पर पार्क करना पड़ रहा है, जिस कारण यातायात बाधित हो रहा है ! ◆"खास आदमी के द्वारा निर्माण", पार्किंग व सेट बैंक नियमानुसार नहीं होने पर नगरपालिका चुप / मौन है जिसका फायदा खास आदमी उठा रहे है , व उसकी सजा आम आदमी भुगत रहा है ! ◆"नगरपालिका भी अतिक्रमण" कर रही है और उसकी सजा आम आदमी / मन्दिर मण्डल भुगत रहा है ! जैसे :- लालबाग बस स्टैण्ड, लावटी पैट्रोल पम्प, बड़ा मगरा व अन्य मन्दिर की जमीनों पर अतिक्रमण करके, उन जमीनों को खास आदमी को देना, यह गलत है ! इसके साथ ही नियम विरुद्ध आईकोनिक गेट बनाया, और परेशानी आम आदमी भुगत रहा है ! ■ समाधान :- नगरपालिका को खास आदमी के द्वारा किये गये नियम विरुद्ध निर्माण को शीघ्र हटाना चाहिए व स्वयं के द्वारा किये गये अतिक्रमण को भी हटाकर, आम आदमी / मन्दिर को राहत प्रदान करनी चाहिए ! सीए. दिनश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #27/12/21 #dineshapna





 

No comments:

Post a Comment