Monday 20 December 2021

★विकास ऐसा हो, जिससे व्यवधान पैदा न हो ! ★★विकास ऐसा हो, जिसमें धन/जमीन बबार्द न हो ! ★★★विकास ऐसा हो, जिससे आमजन को फायदा हो ! नाथद्वारा मे कुछ विकास कार्य हुए है उसके लिए विकासकर्ता को धन्यवाद ! किन्तु उक्त विकास कार्यों के "ऊपर का तथ्य" व "अन्दर का सत्य" के बीच विरोधाभास क्यों है ? अतः आमजन को यह अधिकार है कि वह विकास कार्यों के "अन्दर का सत्य" जाने ! (६) जमीन देकर अनावश्यक निर्माण कराओ तथा उसे विकास बताओ ! (यह है विकास) :- ◆न.पा. नाथद्वारा द्वारा ऋण लेकर बनाये लालबाग, बस स्टैण्ड की जमीन को देकर, एक नया व छोटा "माँडल बस स्टैण्ड" बनाया जाता है, जो गलत/अनुपयोगी है ! इस लालबाग, बस स्टैण्ड की जमीन बेचने के कारण लालबाग बस स्टैण्ड की अच्छी खासी बिल्डिंग को बैकार कर दिया जाता है ! इससे भी अति तब हो जाती है जबकि उस लालबाग बस स्टैण्ड बनाने के लिए लिये गये ऋण का भुगतान भी बकाया हो और जो जमीन बेची गई, वह जमीन भी श्रीनाथजी मन्दिर से किराए पर ली हो ! ◆न.पा. नाथद्वारा द्वारा जमीन देकर, दानवीर से "आईकोनिक/ अनुपयोगी गेट" बनाया जाता है जिसका IN / OUT गलत दिशा मे होने के कारण आमजन को परेशानी हो रही है ! इसे दानवीर अपना दान बताये व न.पा. नाथद्वारा उसे विकास बताये ! ◆न.पा. नाथद्वारा द्वारा 25 बीघा जमीन देकर आमजन के लिए शिव मूर्ति व गाडँन बनाया जाता है किन्तु बाद मे दानवीर द्वारा उस जमीन को हथिया कर, उसका व्यावसायिक उपयोग करता है, जो गलत व धोखा है ! ◆अब ऐलिवेटेड़ पुल के नीचे आमजन के लिए गाडँन एक दानवीर के द्वारा बनाया जा रहा है, तो यह बताये कि उस दानवीर को कौनसी जमीन दी जायेगी ? जमीन देकर, गाडँन बनाने का कार्य कोई दूसरा दानवीर भी कर सकता है ! न.पा. नाथद्वारा केवल यह बताये कि उक्त गाडँन बनाने के लिए कौनसी व कितनी जमीन दी जा रही है ? ऐसा गाडँन बनाने के लिए दूसरे कई दानवीर तैयार है ! इसे "विकास/दान" नहीं "व्यापार/धोखाधड़ी" कहते है ! 【अतः यह विकास ●व्यवधान पैदा करने वाला है, ●धन/जमीन बबार्द करने वाला है व इससे ●आमजन को भी कोई फायदा भी नहीं है !】 【यदि न. पा. नाथद्वारा को "जमीन देकर" ही "विकास" कराना है तो ऐसा "विकास" आमजन को नहीं चाहिए !】 【क्रमशः 7........ शेष अन्य विकास कार्य .......】 सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #20/12/2021 #dineshapna







 

No comments:

Post a Comment