Thursday 16 December 2021

★विकास ऐसा हो, जिससे व्यवधान पैदा न हो ! ★★विकास ऐसा हो, जिसमें धन/जमीन बबार्द न हो ! ★★★विकास ऐसा हो, जिससे आमजन को फायदा हो ! नाथद्वारा मे कुछ विकास कार्य हुए है उसके लिए विकासकर्ता को धन्यवाद ! किन्तु उक्त विकास कार्यों के "ऊपर का तथ्य" व "अन्दर का सत्य" के बीच विरोधाभास क्यों है ? अतः आमजन को यह अधिकार है कि वह विकास कार्यों के "अन्दर का सत्य" जाने ! (२) माँडल बस स्टैण्ड :- ◆बड़े व निर्मित बस स्टैण्ड, लालबाग को बेचकर छोटा व बिना उचित पार्किंग के नया बस स्टैण्ड बनाना, कहाँ तक उचित है ! ◆पहले प्राईवेट बसों व सरकारी बसों का बस स्टैण्ड अलग अलग थे, उसको बढाने के बजाय दोनो बस स्टैण्ड एक ही जगह बनाना, कहाँ तक उचित है ? ◆लालबाग बस स्टैण्ड निर्माण के लिए ऋण का पूरा चुकारा करने से पहले बस स्टैण्ड की आधी जमीन बेचना व निर्मित बिल्डिंग को अनुपयोगी करना, कहाँ तक उचित है ? ◆नगरपालिका द्वारा लालबाग बस स्टैण्ड की जमीन मन्दिर से किराये पर ली, तो नगरपालिका उस जमीन को किसी अन्य व्यक्ति को कैसे बेच सकती है ? 【अतः यह विकास ●व्यवधान पैदा करने वाला है, ●धन/जमीन बबार्द करने वाला है व इससे ●आमजन को भी कोई फायदा भी नहीं है !】 तो ऐसा विकास कार्य क्यों किया गया ? 【क्रमशः 3........ शेष अन्य विकास कार्य .......】 सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #16/12/2021 #dineshapna






 

No comments:

Post a Comment