Wednesday 15 December 2021

★विकास ऐसा हो, जिससे व्यवधान पैदा न हो ! ★★विकास ऐसा हो, जिसमें धन/जमीन बबार्द न हो ! ★★★विकास ऐसा हो, जिससे आमजन को फायदा हो ! नाथद्वारा मे कुछ विकास कार्य हुए है उसके लिए विकासकर्ता को धन्यवाद ! किन्तु उक्त विकास कार्यों के "ऊपर का तथ्य" व "अन्दर का सत्य" के बीच विरोधाभास क्यों है ? अतः आमजन को यह अधिकार है कि वह विकास कार्यों के "अन्दर का सत्य" जाने ! (१)आईकोनिक गेट :- ◆गेट मे आप जिस तरफ से IN करते है उसके सामने OUT का रास्ता है और जिस तरफ से OUT करते है उसके सामने IN का रास्ता है ! ◆गेट का निर्माण सडक नियम के विरुद्ध हुआ है क्योंकि इसके बनने के बाद दुकानों के सामने 30 फीट की रोड घटकर, 10 फीट की रह गई ! ◆गेट के पास गाडँन तो बनाया किन्तु उसकी दिवार 10 फीट ऊंची है तो यह गाडँन आमजन के लिए कोई उपयोगी नहीं रहा क्योंकि जनता को गाडँन देखने के लिए ब्रिज के ऊपर पर जाना पडेगा व गाडँन के अन्दर जाने के लिए सीढी की जरूरत पडेगी ! ◆इस "आईकोनिक / अनावश्यक" गेट का निर्माण नगरपालिका ने मन्दिर से जमीन लूट करके, उसे बेचकर किया ! 【अतः यह विकास ●व्यवधान पैदा करने वाला है, ●धन/जमीन बबार्द करने वाला है व इससे ●आमजन को भी कोई फायदा भी नहीं है !】 ■■तो ऐसा विकास कार्य क्यों किया गया ?■■ 【क्रमशः 2........ शेष अन्य विकास कार्य .......】 सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #15/12/2021 #dineshapna



 

No comments:

Post a Comment