Friday 17 December 2021

★विकास ऐसा हो, जिससे व्यवधान पैदा न हो ! ★★विकास ऐसा हो, जिसमें धन/जमीन बबार्द न हो ! ★★★विकास ऐसा हो, जिससे आमजन को फायदा हो ! नाथद्वारा मे कुछ विकास कार्य हुए है उसके लिए विकासकर्ता को धन्यवाद ! किन्तु उक्त विकास कार्यों के "ऊपर का तथ्य" व "अन्दर का सत्य" के बीच विरोधाभास क्यों है ? अतः आमजन को यह अधिकार है कि वह विकास कार्यों के "अन्दर का सत्य" जाने ! (३) ऐलिवेटेड़ पुल व फोरलेन :- ◆फोरलेन पर पुल छ: लेन का होना चाहिए व उस पर 90 डिग्री का मोड़ नहीं होना चाहिए, किन्तु नाथद्वारा मे ऐलिवेटेड़ पुल चार लेन का व उस पर 90 डिग्री मोड़ है, जो मौत को दावत देना है ! ◆फोरलेन सुविधा व सुरक्षा के लिए बनाई जाती हैं, किन्तु नाथूवास चौराहा व लालबाग पर पुल नहीं बनाना गलत है, जिससे जनता को अनावश्यक परेशानी व मौत का सामना करना पड़ रहा है ! ◆फोरलेन शहर के बाहर से निकालना सुविधाजनक होता है व अगर फोरलेन शहर के अंदर बनाई जाती है तो वहाँ सर्विस रोड़ होनी चाहिए, किन्तु अविवेकपूर्ण निर्णय के कारण फोरलेन जगह नहीं होने के बावजूद शहर के बीच से निकाली गई तथा सिंहाड़/नाथूवास तालाब दोनों बबार्द हुए व सर्विस रोड़ भी नहीं बनाई गई, जिससे यह "मौत की फोरलेन" बन गई है ! ◆ऐलिवेटेड़ पुल इसलिए बनाया जाता है, जिससे स्थानीय यातायात सुविधाजनक रहे व पार्किंग की समस्या भी नहीं रहे ! किन्तु अधिकारियों द्वारा ऐलिवेटेड़ पुल के नीचे की जगह पर गाडँन बनाया जा रहा है जो सर्वथा गलत है ! क्योंकि जहाँ (वन विभाग की जमीन) पर पेड़ लगाने चाहिए, वहाँ मकान/पार्किंग बनाई जा रही है और जहाँ पार्किंग होनी चाहिए, वहाँ गाडँन बनाया जा रहा है, जो सर्वथा गलत है ! 【अतः यह विकास ●व्यवधान पैदा करने वाला है, ●धन/जमीन बबार्द करने वाला है व इससे ●आमजन को भी कोई फायदा भी नहीं है !】 तो ऐसा विकास कार्य क्यों किया गया ? 【क्रमशः 4........ शेष अन्य विकास कार्य .......】 सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #17/12/2021 #dineshapna









 

No comments:

Post a Comment