Saturday 25 December 2021

नाथद्वारा मे विकास बन रहा है, व्यवधान का कारण ! खास आदमी करे गलती, आम आदमी भुगते सजा ! आईकोनिक गेट बनाना ही, खास आदमी (नेता, अधिकारी व धनपति) की गलती है ! ◆क्योंकि निर्माण स्वीकृति 30 फीट की रोड़ के बाद होनी चाहिए किन्तु हकीकत मे दुकानों के बाहर केवल 8 से 15 फीट का रास्ता है ! जो नियम विरुद्घ है ! ◆इसके लिए 30/12/2017 को ही पोस्ट के माध्यम से आम आदमी ने बताया था ! ◆अब उक्त गलती को सुधारने के लिए पानी के नाले को ढ़ककर दुकान पीछे हटाई जा रही है, जो दुसरी एक और गलती करने जा रहे है ! ◆2017 मे गलती खास आदमी ने की, तो उसकी सजा आम आदमी (दुकानदार) अपनी दुकान तुड़वा कर क्यों भुगते ! ◆खास आदमी (नेता, अधिकारी व धनपति) की गलती की सजा भी केवल खास आदमी को ही भुगतने को तैयार रहना चाहिए ! ◆जिस अधिकारी ने आईकोनिक गेट बनाने की गलत तरीक़े से स्वीकृति दी, उसके विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए व उस धनपति को 30 फीट रोड़ बनवाने / दुकान बनाने का पूरा खर्चा वहन करना चाहिए ! ◆जिस नेता ने आईकोनिक गेट बनाने की सहमति दी, उससे भी वसूली होनी चाहिए ! तथा अब नाले पर दुकान बनाने की राय देकर पुनः दूसरी बार गलती नहीं करनी चाहिए ! ■समाधान :- अब दुकानों को हटाने के स्थान पर गेट व गेट के पास बने फुटपाथ को कम करे या हटाना चाहिए, जिससे 10 फीट जगह से रोड़ बढ़ाई जा सकती है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #25/12/21 #dineshapna





 

No comments:

Post a Comment