Tuesday 21 December 2021

★विकास ऐसा हो, जिससे व्यवधान पैदा न हो ! ★★विकास ऐसा हो, जिसमें धन/जमीन बबार्द न हो ! ★★★विकास ऐसा हो, जिससे आमजन को फायदा हो ! नाथद्वारा मे कुछ विकास कार्य हुए है उसके लिए विकासकर्ता को धन्यवाद ! किन्तु उक्त विकास कार्यों के "ऊपर का तथ्य" व "अन्दर का सत्य" के बीच विरोधाभास क्यों है ? अतः आमजन को यह अधिकार है कि वह विकास कार्यों के "अन्दर का सत्य" जाने ! (७) अतिक्रमण करके या अतिक्रमण करवाके या चुप रहके, हुआ निर्माण विकास है ! (यह है विकास) :- ◆न.पा. नाथद्वारा देश की एकमात्र न.पा. है जो स्वयं अतिक्रमण करने के साथ धोखाधड़ी करके जमीन हड़पती है ! लालबाग बस स्टैण्ड की जमीन श्रीनाथजी मन्दिर से किराये पर लेकर, उस जमीन को धोखे से अपने नाम करके उसे बेच देती है ! इसके अलावा न.पा. द्वारा लावटी पेट्रोल पम्प, बड़े मगरे की श्रीनाथजी मन्दिर की जमीनों पर अतिक्रमण करके, उसके पट्टे दे दिये है ! इससे जो नवनिर्माण होता है उसे विकास कहते हुए ! ◆न.पा. नाथद्वारा की सुखाडिया नगर व अन्य जमीनों पर यदि कोई सक्षम व्यक्ति अतिक्रमण करता है तो चुप रहती है व गरीब व्यक्ति अतिक्रमण करता है तो उस अतिक्रमण को तुरन्त हटा देती है ! इसको विकास कहते है ! ◆न.पा. नाथद्वारा यदि सक्षम व्यक्ति नियम विरुद्ध निर्माण या बिना पार्किंग के निर्माण करते है तो चुप रहते है या करने देते है और कोई गरीब नियम विरुद्ध करता है तो पुरा प्रशासन उसे रोकने पहुंच जाते है ! इसके अलावा स्वयं नियम विरुद्ध निर्माण करती है जैसे कोई भी नवनिर्माण मे 30 फीट रोड़ छोडनी होती है किन्तु आईकोनिक गेट निर्माण मे केवल 10 - 15 फीट की ही रोड़ छोड़ना, इसका प्रमाण है ! ◆प्रशासन की जिम्मेदारी है कि सरकारी जमीन (वन विभाग, नाथूवास/सिंहाड़ तालाब, नदी, बरसाती नाले, सड़क आदि) की सुरक्षा व अतिक्रमण रोकने की है किन्तु नाथद्वारा मे प्रशासन सरकारी जमीन (वन विभाग, नाथूवास/सिंहाड़ तालाब, नदी, बरसाती नाले, सड़क आदि) पर हो रहे अतिक्रमण पर आँखें बन्द करके व कान मे रुई डालकर बैठा है ! इसका मतलब उक्त सभी अतिक्रमणो मे अधिकारियों की मिलीभगत है ! इस अतिक्रमण को ही विकास कहा जा रहा है ! 【अतः यह विकास ●व्यवधान पैदा करने वाला है, ●धन/जमीन बबार्द करने वाला है व इससे ●आमजन को भी कोई फायदा भी नहीं है !】 【यदि न. पा. नाथद्वारा अतिक्रमण को ही "विकास" कहती है तो ऐसा "विकास" आमजन को नहीं चाहिए !】 【क्रमशः 8........ शेष अन्य विकास कार्य .......】 सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #21/12/2021 #dineshapna★विकास ऐसा हो, जिससे व्यवधान पैदा न हो ! ★★विकास ऐसा हो, जिसमें धन/जमीन बबार्द न हो ! ★★★विकास ऐसा हो, जिससे आमजन को फायदा हो ! नाथद्वारा मे कुछ विकास कार्य हुए है उसके लिए विकासकर्ता को धन्यवाद ! किन्तु उक्त विकास कार्यों के "ऊपर का तथ्य" व "अन्दर का सत्य" के बीच विरोधाभास क्यों है ? अतः आमजन को यह अधिकार है कि वह विकास कार्यों के "अन्दर का सत्य" जाने ! (७) अतिक्रमण करके या अतिक्रमण करवाके या चुप रहके, हुआ निर्माण विकास है ! (यह है विकास) :- ◆न.पा. नाथद्वारा देश की एकमात्र न.पा. है जो स्वयं अतिक्रमण करने के साथ धोखाधड़ी करके जमीन हड़पती है ! लालबाग बस स्टैण्ड की जमीन श्रीनाथजी मन्दिर से किराये पर लेकर, उस जमीन को धोखे से अपने नाम करके उसे बेच देती है ! इसके अलावा न.पा. द्वारा लावटी पेट्रोल पम्प, बड़े मगरे की श्रीनाथजी मन्दिर की जमीनों पर अतिक्रमण करके, उसके पट्टे दे दिये है ! इससे जो नवनिर्माण होता है उसे विकास कहते हुए ! ◆न.पा. नाथद्वारा की सुखाडिया नगर व अन्य जमीनों पर यदि कोई सक्षम व्यक्ति अतिक्रमण करता है तो चुप रहती है व गरीब व्यक्ति अतिक्रमण करता है तो उस अतिक्रमण को तुरन्त हटा देती है ! इसको विकास कहते है ! ◆न.पा. नाथद्वारा यदि सक्षम व्यक्ति नियम विरुद्ध निर्माण या बिना पार्किंग के निर्माण करते है तो चुप रहते है या करने देते है और कोई गरीब नियम विरुद्ध करता है तो पुरा प्रशासन उसे रोकने पहुंच जाते है ! इसके अलावा स्वयं नियम विरुद्ध निर्माण करती है जैसे कोई भी नवनिर्माण मे 30 फीट रोड़ छोडनी होती है किन्तु आईकोनिक गेट निर्माण मे केवल 10 - 15 फीट की ही रोड़ छोड़ना, इसका प्रमाण है ! ◆प्रशासन की जिम्मेदारी है कि सरकारी जमीन (वन विभाग, नाथूवास/सिंहाड़ तालाब, नदी, बरसाती नाले, सड़क आदि) की सुरक्षा व अतिक्रमण रोकने की है किन्तु नाथद्वारा मे प्रशासन सरकारी जमीन (वन विभाग, नाथूवास/सिंहाड़ तालाब, नदी, बरसाती नाले, सड़क आदि) पर हो रहे अतिक्रमण पर आँखें बन्द करके व कान मे रुई डालकर बैठा है ! इसका मतलब उक्त सभी अतिक्रमणो मे अधिकारियों की मिलीभगत है ! इस अतिक्रमण को ही विकास कहा जा रहा है ! 【अतः यह विकास ●व्यवधान पैदा करने वाला है, ●धन/जमीन बबार्द करने वाला है व इससे ●आमजन को भी कोई फायदा भी नहीं है !】 【यदि न. पा. नाथद्वारा अतिक्रमण को ही "विकास" कहती है तो ऐसा "विकास" आमजन को नहीं चाहिए !】 【क्रमशः 8........ शेष अन्य विकास कार्य .......】 सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #21/12/2021 #dineshapna




















 

No comments:

Post a Comment