Wednesday 29 December 2021

नाथद्वारा मे विकास बन रहा है, व्यवधान का कारण ! खास आदमी करे गलती, आम आदमी भुगते सजा ! खास आदमी (नेता, अधिकारी व धनपति) आपस मे मिलकर अपने फायदे के लिए "अतिक्रमण" करते है, या चुप रहकर भी एक दूसरे को सहयोग करते है ! 【अतिक्रमण के प्रकार १-सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके, २-नियम विरुद्ध निर्माण करके, ३-अनावश्यक/घटीया सरकारी निर्माण करके, ४-सरकारी अनुचित फायदा देकर】 ◆खास आदमी (कुछ नेता) चारों प्रकार के अतिक्रमण को देखकर चुप रहते है क्योंकि उनको "वोट" का स्वार्थ है या "धन" को देखकर ! ◆खास आदमी (कुछ अधिकारी) चारों प्रकार के अतिक्रमण को देखकर चुप रहते है क्योंकि "धन" को देखकर या नेताओं के प्रभाव के कारण ! ◆खास आदमी (कुछ धनपति) चारों प्रकार के अतिक्रमण करते है क्योंकि उनका निजी स्वार्थ है या धन के घमंड के कारण ! ◆आम आदमी को तो केवल अतिक्रमण होने के कारण उत्पन्न होने वाली परेशानी की सजा भुगतना हैं ! - सरकारी जमीन पर अतिक्रमण होने से परेशानी की सजा ! - नियम विरुद्ध निर्माण से परेशानी की सजा ! - सरकारी धन के दुरुपयोग होने से अनावश्यक टैक्स का भार पड़ने की सजा ! ■समाधान :- आम आदमी को अतिक्रमण के विरुद्ध "आवाज उठानी" चाहिए व कोर्ट के माध्यम से "कानून की पालना सुनिश्चित" कराये व बेईमान नेताओं को "वोट की चोट" दे ! सीए. दिनश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #29/12/21 #dineshapna






 

No comments:

Post a Comment