Tuesday 28 December 2021

नाथद्वारा मे विकास बन रहा है, व्यवधान का कारण ! खास आदमी करे गलती, आम आदमी भुगते सजा ! खास आदमी करें अतिक्रमण, साथ दे नगरपालिका ! नदी, तालाब, नाले (जल प्रवाह हेतु), वन भूमि, सरकारी भूमि पर खास आदमी (नेता, अधिकारी व धनपति) की मनमानी / लोभ / लापरवाही से अतिक्रमण कर रहे है या अतिक्रमण पर चुप है जिसके कारण आम आदमी को परेशानी / नुकसान हो रहा है ! ◆खास आदमी के द्वारा नाथूवास/सिंहाड़ तालाब, कुएँ/बावडियों, नदी/नालो, सड़क/वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है और नगरपालिका/प्रशासन चुप है ! जिस कारण आम आदमी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ! ◆नगरपालिका द्वारा भी अतिक्रमण किया जा रहा है जैसे - नाले (प्राकृतिक/बारिश के जल प्रवाह) को ढ़क या बन्द करके उस पर दुकानें बनाकर बेची जा रही है ! तथा नाले को ढ़कके सड़क बनाई जा रही है जिस पर भविष्य मे अतिक्रमण किया जायेगा ! ◆नगरपालिका द्वारा भी अतिक्रमण कराया जा रहा है जैसे - आईकोनिक गेट बिना 30 फिट की रोड़ छोड़े, गेट निर्माण की स्वीकृति देने से खास आदमी (धनपति) को फायदा हुआ ! किन्तु अब इसकी सजा आम आदमी की दुकान को 10 फिट पीछे हटाया जा रहा है, जो गलत है ! ◆नाथद्वारा मे बस स्टैण्ड पर सड़क की जमीन पर ऐलिवेटेड़ पुल बनाया गया, तो उसके नीचे की जमीन यातायात / पार्किंग के लिए ही उपयोग मे ली जानी चाहिए, किन्तु उसके नीचे अनावश्यक गाडँन बनाया जा रहा है, जो गलत है ! पुल के नीचे पार्किंग या आने जाने के लिए उपयोग करना ज्यादा आवश्यक है, इसके बावजूद आम आदमी को परेशान करने के लिए गाडँन बनाया जा रहा है ! ■ समाधान :- नगरपालिका को अपनी सभी सड़कों की चौडाई को चिन्हित करना व प्रशासन को सभी सरकारी जमीनों को चिन्हित करके, अतिक्रमण करने वालों पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए ! सीए. दिनश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #28/12/21 #dineshapna












 

No comments:

Post a Comment