Sunday 5 June 2022

विश्व पर्यावरण दिवस 1 दिन ही केवल मनायें नहीं, 365 दिन पर्यावरण को अपनाये व आत्मसात करें ! (१)हम प्रत्येक व्यक्ति स्वेच्छा से अपने जन्मदिन पर ●पौधा लगाये ! उस पौधे को ●पेड़ बनने तक पानी व सुरक्षा दे ! (२)व्यक्ति स्वेच्छा से कार्य नहीं करे तो स्थानीय निकाय / पंचायत प्रति घर 2 पेड़ लगाना सुनिश्चित करें ! परिवहन विभाग यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक गाड़ी मालिक प्रति गाड़ी या प्रति कार दो पेड़ लगाये ! जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति / संस्था / प्रतिष्ठान पेड़ काटते है तो एक पेड़ के स्थान पर दो पौधे लगाये व उसे तीन साल तक पेड़ बनने तक उसको पानी व सुरक्षा सुनिश्चित करें ! उक्त सभी कार्यो की पालना सरकारी विभाग कराये व उसमें सहयोग व सामाजिक अंकेक्षण केवल स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा ही कराया जाये ! मैने आज एक पौधा लगाया व इसे पेड़ बनाने की जिम्मेदारी ली है ! पिछले पांच वर्षों मे जो पौधे लगाये वह सभी पेड़ बन चुके है और उनके साथ मैने आज सेल्फी ली ! कोई भी मेरे उक्त पर्यावरण सम्बंधित सभी कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण करना चाहता है तो फोन करके सम्पर्क कर सकता है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(106)#05/06/22 #dineshapna

































 

No comments:

Post a Comment