Friday 10 June 2022

जन प्रेस वार्ता - 2 (आम आदमी पार्टी द्वारा) अतिक्रमण समस्या (करें कोई, भरे कोई) सरकारी जमीन (बिलानाम, चारागाह, नदी, तालाब, वन विभाग, सरकारी स्कूल, गाडँन व सड़क) को सम्भालने की जिम्मेदारी सम्बन्धित विभाग की है किन्तु अधिकारी व नेता चुप रहते है और सक्षम व्यक्ति अतिक्रमण कर रहे है ! आम जनता परेशान हो रही है ! सरकारी जमीन व अतिक्रमण के सम्बंधित कुछ महत्त्वपूर्ण तथ्य इस प्रकार है :- (१)सरकारी जमीन है बिलानाम, चारागाह, नदी, तालाब की जमीन है तथा जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ●जिला कलेक्टर की है, वन की जमीन ●वन विभाग की, सरकारी स्कूल की जमीन ●शिक्षा विभाग की, व गाडँन व सड़क की ●स्थानीय निकाय की है और उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी है ! इसके लिए सरकार ने "अधिकारियों" को कानूनी अधिकार दे रखें है व लाखों रुपये वेतन व व्यवस्था मे खर्च किये जाते है ! तब भी अधिकारी जमीन की सुरक्षा नहीं करने का कारण स्वार्थ, गैर जिम्मेदारी व नेताओं का दबाव ! (२)सरकारी जमीन पर अतिक्रमण "सक्षम लोग" नेताओं की शह से वोट या नोट के खातिर करते है ! (३)सरकारी जमीन के सार्वजनिक उपयोग का अधिकार "आम आदमी" का है तथा अधिकारियों को वेतन आम आदमी के टैक्स की राशि के "नोट" से दिया जाता है और नेता भी आम आदमी के "वोट" से बनता है, किन्तु "आम आदमी" अधिकारी/नेता से ठगा जाता है ! (४)सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि देश के प्रत्येक जिले मे PLPC गठित करके जिला कलेक्टर अतिक्रमण को हटाये ! किन्तु जिला कलेक्टर अतिक्रमण हटाने मे असफल रहे है ! (५)★अतिक्रमण से "परेशान आम आदमी" ★अधिकारियों को वेतन के लिए "नोट देता है आम आदमी" ★नेताओं को बनाने के लिए "वोट देता है आम आदमी" ! 【यह तो सरासर बेईमानी/अन्याय है ! 】 अतिक्रमण के उदाहरण :- ●नाथूवास/सिंहाड़ तालाब मे, ●गणेश टैकरी/सुखाडिया नगर/श्रीजी काँलोनी मे वन भूमि, ●गोवर्धन हाई स्कूल की जमीन, ●राजसमन्द झील की जमीन, ●गारियावास मे गोचर भूमि, ●राजसमन्द मे गाडँन व सड़क की जमीन, ●राजसमन्द के प्रत्येक गाँव/नगर की गोचर भूमि ! इसके लिए जिला प्रशासन की उदासीनता/अर्कमण्यता व नेताओं का स्वार्थ/दबाव पूर्ण रूप से जिम्मेदार है ! ★आप (आम जनता व प्रेस प्रतिनिधि) का कोई प्रश्न हो तो पूछ सकते हो ! {यह अनोखी व अनवरत "जन प्रेस वार्ता" है !} सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी #(110)#10/06/22 #dineshapna





 

No comments:

Post a Comment